काशीपुर से लापता युवक की यूपी में मिली लाश
काशीपुर(उद सवांददाता)। दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक की लाश उत्तर प्रदेश में मिली। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली है। जैस्े ही इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया और वह गंतव्य को रवाना हो गये। जानकारी के मुताबिक मुहल्ला पक्ककोट निवासी आनंद कश्यप 38 वर्ष पुत्र आंगन लाल स्थानीय एक फैक्ट्री में काम किया करता था। वह 24 जून को वह अपने भतीजे कार्तिक के साथ जसपुर अîóे के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार की खैर खबर लेने के लिए घर से निकला। वापस लौटते समय महेशपुरा पुलिया के समीप उसने भतीजे का साथ छोड़ दिया। इसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं चला। देर रात तक जब आनंद घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो उठे। तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद गायब युवक की पत्नी बबीता कश्यप ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस गायब युवक का पता लगाने में जुटी थी कि इसी बीच गत मंगलवार की रात लगभग 9ः00 बजे सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर भगतपुर पुलिस द्वारा ट्रेन एक्सीडेंट में मृत हुए समेत फोटो पोस्ट पर जैसे ही गायब युवक के परिजनों की निगाह पड़ी तो उनमें कोहराम मच गया। भगतपुर थाने में तैनात एसआई अनिल कुमार ने इस बारे में फोन पर बताया कि गत मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा में भगतपुर थाना क्षेत्र के पतियानगला रोशनपुर बहेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक के करीब एक लावारिस लाश की सूचना रेल कर्मियों द्वारा दी गई। एसआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरकर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई। उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से टिकट आदि कुछ भी नहीं मिला। मृतक के एक पुत्री व एक पुत्र है। अकस्मात घटी घटना को लेकर उसके परिजनों में शोक की लहर है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।
घर के बाहर खेल रहा बच्चा लापता
काशीपुर। घर के बाहर खेल रहा एक आठ वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। सूचना के आधारपर पुलिस लापता बच्चे की तलाश में जुटी है। पुलिस को तहरीर देकर ग्राम गढ़ी नेगी थाना कुंडा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका 8 वर्षीय पुत्र आयुष गत 24 जून की शाम घर के बाहर खेल रहा थाइसी दौरान अचानक वह लापता हो गया जिसका तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चल सका है।