जनहित में व्यवस्थाओं में किया जा रहा सुधारःकमिश्नर

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)।आम जनता को ंअपेक्षानुरूप बेहतर सेवाएं व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक व विभागीय व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है। यहां विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत करते कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बदलते परिवेश में कार्यालयों की व्यवस्थाओं को इस प्रकार ढालें ताकि आम जनता को कल्याणकारी योजनाओ की न सिर्फ पूरी जानकारी हासिल हो वरन उन्हें योजनाओं का बेहतर लाभ भी मिले। उन्होंने कहा कि देवभूमि राज्य प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है यहां देश विदेश से प्रति वर्ष भारी संख्या में पर्यटक व श्रृद्धालु आते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे कोई समाचार न दिखाये जायें जिससे देवभूमि की छवि प्रभावित हो और उसका राज्य को नुकसान उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के सभी पर्यटन व धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं का भी विस्तार हो रहा है ताकि उन्हें यहां आने पर किसी भी तरह की परेशानियां न हो। श्री रौतेला ने कहा कि वाटर स्पोटर्स के बाढ़ावा देने के लिये भी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में नया हवाई अड्डा स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। ताकि बड़े यात्री विमान भी यहां आसानी से आ जा सकें। इसका लाभ दूर दराज से आने वाले लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों के साथ किसी भी तरह की कोई घटना न हो इसके लिये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जब न्यायालय में सुनवाई कर रहे हों तो कोई भी व्यक्ति न्यायालय में मोबाइल नहीं ले जायेगा और सभी सम्बन्धित अधिकारी ड्रेसकोड में मौजूद रहेंगे। न्यायालय में वादी, परिवादी, अधिवक्ता के बैठने के लिये उचित प्रबन्ध के साथ ही पेयजल की भी व्यवस्था पुख्ता करने को कहा गया हैं उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिये भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ- नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, एडीएम जेसी कांडपाल, उत्तम सिंह चैहान, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, सीएमओ डॉ- शैलजा भट्ट, विकास प्राधिकरण सचिव मनीष उपाध्याय आदि अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले कमिश्नर श्री रौतेला ने विकास भवन परिसर में आकांक्षी जनपद प्रकोष्ठ का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.