आखिर क्यों खामोश हैं विधायक शुक्ला!

0

रूद्रपुर। एनएच पर अधूरे कार्यो को लेकर जहां लोग काफी आक्रोशित है तो वही टोल प्लाजा क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला की चुप्पी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक ओर आये दिन रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल और क्षेत्रवासी अधूरी सड़क का मुद्दा उठाते हुये गल्फार कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोले हुये है तो वही दूसरी ओर टोल प्लाजा के मामले में किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला की चुप्पी चर्चा बनी हुई है। विधायक शुक्ला एनएच के अधूरे निर्माण को लेकर आज तक गल्फार कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ एक शब्द नहीं बोले। आज जब किच्छा और रूद्रपुर विधानसभा से सैकड़ों लोग टोल प्लाजा बंद कराने के लिए देवरिया पहुंचे तो वहां पर विधायक शुक्ला की गैरमौजूदगी और इस मामले में उनकी चुप्पी को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी चर्चा रही। बताते चलें कि टोल प्लाजा जिस जगह स्थापित है वह विधायक राजेश शुक्ला की विधानसभा में आता हैं। सड़क निर्माण पूरा हुए बिना जब टोल प्लाजा स्थापित किया जा रहा था तब भी विधायक शुक्ला ने इस मामले में कोई आवाज नहीं उठाई थी। तब टोल प्लाजा के खिलाफ जिले भर से आवाजें भी उठी थी। मामले को लेकर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट की शरण भी ली थी लेकिन विधायक शुक्ला जनता की आवाज में सुर मिलाते कहीं नजर नहीं आये। अब जब अधूरे सड़क निर्माण को लेकर टोल प्लाजा के खिलाफ आक्रोश चरम पर हैं तो भी विधायक शुक्ला ने इस मुद्दे पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। यह हाल तब है जबकि विधायक शुक्ला के रूद्रपुर स्थित आवास के पास एनएच की हालत बेहद खराब है। उन्हें खुद एनएच की खस्ताहालत से रोजाना दो चार होना पड़ता है। इसके अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अंतर्गत पुलभट्टा में एनएच की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां करीब एक किमी सड़क में निर्माण के नाम पर एक धेला भी खर्च नहीं हुआ। ऐसा ही हाल किच्छा श्मशान घाट के पास भी है। पुलभट्टा में फ्रलाईओवर का निर्माण भी लम्बे समय से लटका हुआ है। इन्हीं सब बातों की चर्चा आज टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच होती रही। प्रदर्शन में किच्छा विधानसभा से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गल्फार कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने पहुंचे थे लेकिन विधायक शुक्ला वहां से नदारद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.