बैरियर उखाड़ बंद कराया टोल प्लाजा
कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा पर गरजे विधायक ठुकराल, हाईवे पर बंद पड़ा निर्माण शुरू नहीं होने तक नहीं वसूला जायेगा टोल, गल्फार कंपनी के अधिकारियों ने दी लिखित सहमति
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कई बार ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करने के बावजूद अभी तक नेशनल हाईवे पर अधूरी सड़कों और सर्विस लेन का निर्माण न होने से क्षुब्ध विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पहुंच सारे बैरियर उखाड़ फिकवाये और सड़क नहीं तो टोल नहीं के नारे के साथ वहां धरने पर बैठ गये। इस दौरान किच्छा और रूद्रपुर की ओर से आने-जाने वाले सैकड़ों वाहन बिना टोल टैक्स दिये वहां से गुजरते रहे। पूर्व में अधूरे एनएच और सर्विस लेन को लेकर कई बार विधायक राजकुमार ठुकराल गल्फार कम्पनी को चेतावनी दे चुके थे लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही थी। आज विधायक जनहित में आगे आये और टोल प्लाजा को बंद करा दिया। विधायक ठुकराल ने कहा कि पूर्व में भी गल्फार कम्पनी के अधिकारियों को चेतावनी दी गयी थी कि पिछले 3 वर्षों में एनएच और गल्फार निर्माण कम्पनी की लापरवाही से कई लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष भी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान यह आश्वासन मिला था कि जल्द निर्माण कार्य पूरे कर लिये जायेंगे लेकिन 1 वर्ष बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरे नहीं किए गये। उसके पश्चात एनएच के परियोजना निदेशक को भी निर्माण कार्य पूरे करने के लिये ज्ञापन दिया था। उसके पश्चात विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान सांसद अजय भट्ट के समक्ष यह प्रकरण रखा गया था और जिलाधिकारी से भी वार्ता की गयी थी कि रूद्रपुर में शमशान घाट व दूधिया मंदिर से तीनपानी शुक्ला फार्म तक सड़क निर्माण, मेडिसिटी के सामने सड़क व पुलिया निर्माण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक पर नाले पर लिंटर व सड़क निर्माण, काशीपुर रोड पर निर्मित फ्रलाई ओवर के बांई ओर सर्विस लेन का निर्माण, गदरपुर में बाईपास का निर्माण, ग्रीन पार्क सोबती कालोनी से एलायंस कालोनी के गेट तक सड़क निर्माण होना था। इसके साथ ही जनपद में कहीं भी नाले का निर्माण और सर्विस लेन का निर्माण नहीं किया गया। ठुकराल का कहना था कि टोल प्लाजा को बंद किए जाने की घोषणा के बाद गल्फार कम्पनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कर्नल एमएम राय और सीनियर जनरल मैनेजर देवेन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया था कि एनएच के परियोजना निदेशक 10 जून को डीएम और गल्फार कम्पनी के अधिकारियों से बैठक कर समस्या का समाधान निकालने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विधायक ठुकराल ने स्पष्ट लहजे में कहा कि जब तक उक्त सभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाते तब तक किसी भी हालत में टोल टैक्स की वसूली नहीं होने दी जायेगी। इस दौरान बिट्टू शर्मा, संजय ठुकराल, राजेश ग्रोवर, राजेश बजाज, विक्की आहूजा, सोनू खुराना, हरीश जल्होत्रा, आशीष छाबड़ा, राजेश बंसल, कमलेन्द्र सेमवाल, सचिन सक्सेना, विजय फुटेला, ठाकुर विवेक दीप सिंह, कृष्णलाल ठुकराल, प्रमोद शर्मा, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश दुआ, श्रीकांत राठौर, दिनेश भाटिया, नितिया नन्द वाला, प्रहलाद खुराना, सुरेश कोली, अजय ठुकराल, सोनू अनेजा, नरेन्द्र ठुकराल, रवि ठुकराल, मनोज छाबड़ा, सुनील झाम, आयुष तनेजा, अमित मदान, दीपक ग्रोवर, अरूण कुमार, राजेश यादव, जितेन्द्र यादव, सुनील पाल, विजय चैहान, जतिन नागपाल, हिमांशु शुक्ला, नवीन पाण्डे, भीम यादव, पुश्पेन्द्र यादव, पारस अग्रवाल, आकाश बठला, विनोद शुक्ला, हरिओम यादव, भुवन गुप्ता, धर्मसिंह कोली, डॉ- महेश कोली, मन्नू शर्मा, सुधीर बाली, हिमांशु कन्नौजिया, गौरव कुश्वाह, जसवंत राठौर, नेत्रपाल मौर्य, सतीश थापा, बंटी कोली, सुनील चैहान, रोहित खुराना, अंकुश गुम्बर, लल्ला यादव, गगन गर्ग, अमित पुरोहित, विकास अग्रवाल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।अधिकारियों और कर्मचारियों को खदेड़ा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल आज सैकड़ों समर्थको के साथ देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों को शुरू न किए जाने पर टोल प्लाजा बंद करा दिया और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को वहां से खदेड़ दिया तथा उनके कार्यालयो में तालाबंदी कर दी। टोल प्लाजा बंद किए जाने की विधायक ठुकराल ने घोषणा की थी जिसको लेकर आज वह मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। विधायक ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक टोल टैक्स की वसूली नहीं करने दी जायेगी।
एनएच पर जा चुकी है दर्जनों लोगों की जान
रूद्रपुर। एनएच 74 का निर्माण जगह जगह अधूरा होने से अब तक कई लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। बता दें एनएच 74 के निर्माण जिम्मा गल्फार कंपनी को दिया गया था। कंपनी अभी तक जिले में कई स्थानों पर निर्माण पूरा नहीं कर पाई हैं। गदरपुर में अभी तक बाईपास का निर्माण लटका हुआ है। वहीं पुलभट्टा में फ्रलाईओवर का निर्माण भी लटका हुआ है। इसके अलावा रूद्रपुर, लालपुर, गदरपुर के बीच कई जगह सड़क निर्माण बीच में ही रोक दिया गया है। कई स्थानों पर सर्विस लेन का निर्माण नहीं हुआ है।इसके बावजूद पिछले करीब दो साल से कंपनी देवरिया टोल प्लाजा में टैक्स वसूलकर करोड़ों रूपये की कमाई कर रही है। दूसरी तरफ सड़क की हालत इतनी खराब है कि आये दिन हादसे हो रहे हैं। अधूरे निर्माण की वजह से अब तक इस सड़क पर जिले में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद गल्फार कंपनी और एनएचएआई सड़क निर्माण को लेकर उदासीन बना हुआ है। इसी उदासीनता के चलते जिले के लोगों में गल्फार कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश है। आज यह आक्रोश टोल प्लाजा पर साफ देखने को मिला।
टोल वसूली बंद करने की दी लिखित सहमति
रूद्रपुर। देवरिया में टोल प्लाजा बंद कराने पहुंचे विधायक ठुकराल आज आक्रामक रूप में नजर आये। उन्होने साफ कह दिया कि अब कोई आश्वासन नहीं चलेगा। सड़क नहीं तो टोल भी नहीं वसूलने दिया जायेगा। ठुकराल के तेवर देख गल्फार कंपनी के महाप्रबंधक डा0 देवेन्द्र शर्मा ने एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा, परियोजना निदेशक वीपी पाठक, लोनिवि के अधिशासी अभियंता अनिल एवं सहायक अभियंता प्रकाश लाल की मौजूदगी में विधायक ठुकराल की मांगों पर अपनी लिखित सहमति दी। सहमति पत्र में गल्फार कंपनी के डा0 देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि जब तक निर्माण शुरू नहीं होता तब तक देवरिया टोल प्लाजा में टोल वसूली का कार्य बंद रहेगा। निर्माण शुरू होते ही टोल प्लाजा पर वसूली शुरू की जायेगी। सहमति पत्र में गल्फार कंपनी के अधिकारियों ने लिखा है कि ग्राम झगड़पुरी, पुलभट्टा, क्षेत्र तक एक्जस्टिंग रोड की मरम्मत, रि सरफेसिंग के कार्य हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लोेनिवि रूद्रपुर को 4-99 करोड़ रूपये दिनांक 12-6-2019 को दे दिये हैं। साथ ही लिखा है कि लोनिवि द्वारा उक्त कार्य हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से टेंडर प्रकाशित कर दिये गये हैं जो कि इस माह के अंत तक खुल जायेंगे। टेंडर खुलने के उपरांत निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जायेगा। सहमति पत्र में गल्फार कंपनी के अलावा एनएचएआई, लोनिवि अधिकारियों और एसडीएम किच्छा ने भी हस्ताक्षर किये।
Good work sir
Very good