दर्ज मुकदमे के विरोध में थानाध्यक्ष का घेराव

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव, सचिव, पर दर्ज मुकदमे विरोध को लेकर तमाम लोगों ने थाना परिसर में पहुंचकर थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह का घेराव कर प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रार्थना पत्र में कहा कि कुछ लोगो के बहकावे मे आकर मृतक के भाई रिछपाल ने महासचिव प्रीतम सिंह संधू व सचिव केहर सिंह के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को गुरुद्वारा साहब का कमरा खाली किए जाने के लिए कभी नहीं कहा था। मृतक का भाई रिछपाल सिंह सराय इंचार्ज के पद पर है। माता सरोवर की देखभाल की सेवा करती है। गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के कर्मचारी हैं, साथ ही गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सचिव केहर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व प्रधान जसविंदर सिंह गिल के विरुद्ध नानकमत्ता साहिब की संपत्ति व धन का गबन करने संपत्ति व्यक्तिगत इस्तेमाल करने तथा गुरुद्वारा साहिब की आर्थिक हानि पहुंचाए जाने की शिकायत उत्तराखंड सरकार व उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, उन्होंने थाना परिसर में पहुंचकर थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह का घेराव कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इस दौरान मंगल सिंह फौजी, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, मलकीत सिंह, बलविंदर सिंह, परविंदर सिंह, बेअंत सिंह, बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, केहर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.