कांग्रेस के दिग्गजों ने हार पर किया मंथन
देहरादून(उद ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों संसदीय सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई पराजय से कांग्रेस के दिग्गजो ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में मंथन किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह,सह प्रभारी राजेश धर्माणी,नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृद्येश,राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व विस अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत प्रदेशभर के कांग्रेस वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में जुटे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने पांचों लोसकभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ा था और भाजपा को कड़ी टक्कर दी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनादेश का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को अब अगले निकाय और पंचायत चुनावों के लिये सक्रिय होना चाहिये। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पार्टी के सभी युवा और और वरष्ठि नेताओं को आपसी मतभोद भुलाकर संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही कांग्रेस मोदी का मुकाबला कर सकती है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी समेत अन्य वक्ताओं ने भी बैठक को संबोधित किया।