अभाविप ने महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0

रूद्रपुर,4जुलाई। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं प्रारम्भ करने केा लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा। प्राचार्य को सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि स्नातक बीएससी करने के पश्चात एमएससी जूलॉजी, बॉटनी, मैथ कक्षाएं न होने पर छात्र छात्रओं को हल्द्वानी, नैनीताल व अन्य स्थानों का रूख कर ना पड़ता हे। अभाविप एमएससी की कक्षाओं की मांग को लेकर पूर्व में भूख हड़ताल कर चुका है। आश्वासन के बाद भी इस सत्र में एमएससी कक्षाएं प्रारम्भ नहंीं हुईं। उन्होंने मांग की कि छात्रहितों को देखते हुए इस वर्ष एमएससी और एमए की कक्षाएं प्रारम्भ की जायें अन्यथा अभाविप आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में गोपाल पटेल, रचित सिंह, सौरभ राठौर, कुणाल रस्तोगी, राहुल गुप्ता, कमल पोपली, राहुल बिष्ट, भारत सिंह, कृष्ण प्रकाश यादव, र शमप्रकाश, अंकित, निशा शर्मा, प्रिया, पूजा, प्राची, नीलम आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.