वीरेंद्र कुमार ने ली लोकसभा प्रोटेम स्पीकर की शपथ

0

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सात बार सांसद रहे वीरेन्द्र कुमार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। कुमार सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे। बुधवार को नए लोकसभा स्पीकर की नियुक्ति के बाद उनकी भूमिका संपन्न हो जाएगी। कुमार ने भाजपा के टिकट पर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीता है। वह पहली मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे। प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कुमार लोकसभा के इस सत्र की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी उनकी निगरानी में किया जाएगा। नवगठित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में पहुंची भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.