निगम सफाई ठेकेदार खिलाफ भड़के कर्मी

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठेकेदार पर तमाम आरोप लगाते हुए आज सफाई कर्मियों ने निगम कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर मांगों का समाधान करने की मांग की। सुपरवाईजर अरूण, जोगेन्दर आदि ने बताया कि नगर निगम के डोर टू डोर कलेक्शन ठेकेदार उत्पल दीक्षित व अमित द्वारा उन्हें पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया गया है। वेतन मांगने पर टाल मटोल करते रहते हैं। उनका आरोप है कि विगत दिवस ठेकेदार के ही दो लोगों ने उनसे वाहनों की चाबी जबरन ले ली और काम कराने से मना कर दिया। जिस कारण उनके समक्ष रोजीरोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। उनका कहना था कि इस संदर्भ में जब उन्होंने एमएनए व मेयर से वार्ता की तो उन्होंने भी कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। रोषित कर्मियों का कहना था कि निगम प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अन्य व्यक्तियों को सौंपी जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि उन्हें बकाया वेतन देने के साथ ही पुनः कार्य पर नहीं लिया गया तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगें जिसकी जिम्मेदारी सफाई ठेकेदार व सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। इस दौरान अंकुश, करन, अनिल, संजय, अर्जुन, इतवारी, राहुल, आशीष, चंदन, डोरीलाल, सोनू, रामेश्वर, दयाल, केशव, मुकुल, सन्नी, इंदर, राजेश, शिवम व बबलू आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.