जनता का काम प्राथमिकता से करें अधिाकारीःभट्ट

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बिठा कर कार्य करें और जनता का काम प्राथमिकता से करें ताकि भाजपा को जो जनादेश मिला है वह उस पर खरी उतर सके। सांसद भट्ट कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की हित सर्वोपरि है और भाजपाई व अधिकारी जनता के हित को प्राथमिकता से रखे व उनका कार्य करें। उन्होंने जनपद में कृषि व पेयजल विभाग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जो योजनाएं हैं वह जनता तक पहुंचाए। यदि किसी विभाग द्वारा तैयार की गयी योजना जनहित में है तो वह अधिकारी उन्हें सूचित करें ताकि वह केन्द्र सरकार से वह योजना स्वीकृत करायें। श्री भट्ट ने जनपद की कृषि व बंजर भूमि का विवरण भी लिया। जनपद में राजस्व की क्या स्थिति है तथा कितने स्टोन क्रेशर चल रहे हैं अथवा कितने स्टोन क्रेशर बंद हो चुके हैं, एलपीजी गैस कितने पात्रों को उपलब्ध करायी जा चुकी है व कितने पात्र अभी बाकी हैं, कितने गांव अभी विद्युत से छूटे हुए हैं। जनपद के अस्पतालों, चिकित्सकों तथा स्कूलों व टीचरों की क्या स्थिति है। इस विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वन भूमि के जो प्रस्ताव लम्बित हैं तथा जो नलकूप बंद अथवा चलने के स्थिति में हैं उन पर भी कार्य किया जाये। श्री भट्ट ने कहा कि एनएच 74 के पात्रि जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाये। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, पुष्कर धामी, प्रेम सिंह राणा, डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिन्दरजीत सिंह, एडीएम उत्तम सिंह चैहान, जगदीश कांडपाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल आदि मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में ठुकराल ने उठाई कई मांगे
रूद्रपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अब्दुल कलाम आजाद सभागार में क्षेत्रीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्र की कई जनसमस्याओं को उठाकर उनका समाधान कराने का आग्रह किया। श्री ठुकराल ने बताया कि जनपद में अनेक स्थानों पर इण्डिया मार्का के नल खराब पड़े है जिस कारण लोग भीषण गर्मी में शुद्व पेयजल प्राप्त करने की परेशानी से जूझ रहे है। उनका कहना था कि विभागीय भ्रष्टाचार के चलते नल लगाने के लिये स्टेटा नही लेते है। इस वजह से कुछ दिन पश्चात ही नलों में गन्दा पानी आने लगता है। जिसकी वजह से इण्डिया मार्का-2 नल खराब हो जाते है। श्री ठुकराल ने एनएच का मुद्दा उठाते हुये कहा कि एनएच के अधिकारियों एवं गल्फार कम्पनी की गंभीर लापरवाही के चलते जिला मुख्यालय में सड़कों का निर्माण पूरा नही कराया जा सका वही गदरपुर बाईपास मार्ग व पुलभट्टा के पास सड़क व पुल निर्माण कार्य भी नही हा पा रहा है। श्री ठुकराल ने बताया कि एनएच चैड़ीकरण का कार्य अनेक स्थानों पर अधूरा होने की वजह से कई बार दुर्घटनाए घटित हो चुकी है जिसमें तमाम लोगों की जाने भी गई और कई घायल भी हो चुके है। उन्होंने कहा कि छतरपुर डाम कालोनी से बिन्दुखेड़ा तक सिडकुल द्वारा स्वीकृत सड़क सम्बंधित ठेकेदार व वुडहिल कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण नही कराया गया है जबकि उन्हे अग्रिम पूर्ण भुगतान भी कर दिया है। श्री भट्ट ने विधायक ठुकराल की मांगों पर बैठक में मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कार्रवाई करने के आदेश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.