कैलाश यात्रियों के पहले दल का हुआ भव्य स्वागत
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से वर्ष 1981से संचालित मानसरोवर यात्रा मौजूदा दौर में 39वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। बीती शाम कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल टीआरसी काठगोदाम पहुचा, दल में 58 यात्री आये है। जिसमें से 49 पुरूष यात्री तथा 9 महिला यात्री शामिल है। यात्रियों के अतिथि गृह पहुचने पर सांसद श्री अजय भटट, उपाध्यक्ष केएमवीएन रेनु अधिकारी तथा प्रबन्ध निदेशक कुमायू मण्डल विकास निगम विनोद कुमार सुमन ने फूलमालाओं से स्वागत किया। वही कुमाऊनी परिवेश मे सुसज्जित युवतियों ने पारम्परिक रीतिरिवाज और अक्षत, रोली से स्वागत किया। स्वागत मे लोगों द्वारा यात्रियों के उपर पुष्प वर्षा भी की। इस अवसर सांसद श्री भटट ने सभी यात्रियों को कुशल एवं सफल यात्रा की कामना करते हुये उनको बधाई दी और कहा कि ईश्वर सभी यात्रियों की मनोकामना पूरी करे। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री सुमन ने बताया कि बीते 38 वर्षो में 460 दलों में 16845 श्रद्धालु यात्रा पूरी कर चुके है। इस बार प्रत्येक दल मे 50 पुरूष और 9 महिला यात्री भाग ले रहे है। उन्होने बताया कि बीते वर्ष 2018 में 893 श्रद्धालुओं ने यात्रा पूरी की थी। यात्रियों का स्वागत पारम्परिक कुमाऊनी व्यंजनों के अलावा बुरांश के शरबत से किया गया, सारी व्यवस्था की कमान केएमवीएन के महाप्रबन्धक अशोक जोशी ने पूरी कुशलता और तत्परता से सभाली हुई थी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,दर्जा मंत्री मजहर नईम नवाब, प्रकाश हरर्बोला के अलावा प्रकाश रावत, चतुर सिह बोरा, चन्दन विष्ट,,भुवन जोशी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।