संदीप संधू की स्मृति में सैंकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर के साथ ही उत्तराऽंड दिवंगत छात्रनेता स्व0 संदीप संधू की स्मृति में युवाओ और छात्रनेताओ द्वारा आयोजित मेगा आठवें रत्तफदान शिविर में सैंकड़ो नौजवानों नें पूरे उत्साह से रत्तफदान कर स्व0 संधू को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। रत्तफ की कमी से जूझ रहे उत्तराऽंड के विभिन्न जिलों के रत्तफकोशो में इस रत्तफ से नवजीवन का संचार होना तय है। आज प्रातः से ही सरकारी ब्लड बैंक में सैंकड़ों की संख्या मे ंनौजवानो नें रत्तफदान प्रारम्भ करने के साथ ही देर शाम तक रत्तफदान किया। आठवें स्व0 संदीप संधू स्मृति मेगा रत्तफदान शिविर के आयोजक लऽबीर सिंह लख्ऽा एवं संयोजक सुशील गाबा व सभी आयोजको नें सभी रत्तफदाताओ, रत्तफकोष स्टाफ का आभार व्यत्तफ करते हुये कहा कि पूरे समाज में युवाओं नें एक बेहतरीन संदेश दिया है, जिसके लिये सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ सचिव लऽबीर सिंह लख्ऽा, युवा नेता सुशील गाबा, संदीप संधु द्वितीय, संदीप चीमा, प्रकाश धामी, गौरव गॉधी, आशीष ग्रोवर, जगजीत गोल्डी, हरपाल सिंह, इकबाल सिंह, जवाहर लाल चैधरी, किरन पाण्डेय, विवेक चैहान, सीमा चैधरी, मधु गुप्ता, अनिल कुमार, विनोद कुमार, हिमांशु बिष्ट, विजय मण्डल, इन्द्र वाधवा, गौरव ऽुराना, सौरभ शर्मा, बलविन्दर सिंह, तरनजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरनाम सिंह, शैंकी गंगवार, नीरज धीर, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, शुभम पपनोई, सूरज, अंग्रेज सिंह, जसपाल सिंह संधु, हरविन्दर संधु, विरेन्द्र सिंह, हरविन्दर सिंह चुघ, गुरजीत सिंह, तरनजीत सिंह, नवनीत सिंह, मनमोहन सिंह, मनीष आचार्य, आकाश प्रजापति, शुभम श्रीवास्तव, करनदीप सिंह, विक्रमजीत धारीवाली, विजय शास्त्री हैप्पी रंधावा, राजीव भाटिया, धन सिंह मेहरा, मंजीत पाल सिंह चन्दी, रंजीत सिंह, गुरविन्दर सिंह उर्फ पप्पू, नबाव सिंह, जावेद अख्तर, चरनजीत सिंह छोटू भाई, कुलदीप बाजवा, चरनप्रीत सिंह, सचिन गंगवार, हरेन्द्र सिंह, हनी कचूरा, मनोज शर्मा, कुलवंत सिंह चावला, कृपाल संधू, गुरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, मुकुल ऋषि, रवि भारती, गोल्डी बत्र, जतिनसाहनी, लवकुश शर्मा, रोहित कपूर, गौरव अरोरा, शिवम गुप्ता, दीपक मल्होत्र, देवेश कुमार, हरविंदर सिंह, हरविन्दर संधू, नरेश पाल, सौरभ सागर, विकास बठला, आदि सहित सैंकड़ो नौजवान उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.