किच्छा,5मई। सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर तमाम लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली जिससे पता चला कि भूमि के दस्तावेज सही हैं। तब जाकर मामला शान्त हुआ। जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा क्षेत्र में एक सरकारी भूमि के साढ़े तीन एकड़ टुकड़े पर एक कांग्रेसी नेता ने अपनी संस्था हथकरघा एवं बुनकर प्रकोष्ठ केनाम से रजिस्ट्री करा रखी है जिस पर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। इसकी भनक पटेरी ग्राम प्रधान पति और सिसई के ग्रामप्रधान को लगी जिस पर वह दर्जनों लोगों को लेकर वहां पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध जताते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर किच्छा व पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली जिस पर कांग्रेसी नेता ने उन्हें जमीन से सम्बन्धित सभी आवश्यक दस्तावेज दिखाये तो मामला जाकर शान्त हुआ।
रेलवे स्टेशन पर शव मिलने से सनसनी
रूद्रपुर।आज प्रातः रेलवे स्टेशन क्षेत्र में माल गोदाम रोड पर अज्ञात शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस पास खड़े लोगों से मृतक के संबंध में जानकारी चाही लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शवगृह भिजवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये। बताया जाता है कि मृतक भिक्षा मांगकर जीवन यापन करता था। जानकारी के अनुसार आज प्रातः रेलवे माल गोदाम रोड पर कुछ लोगों ने सड़क किनारे करीब 45वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा जिसके कपड़े फटे थे और शरीर भी मैला था। शव मिलने पर वहां लोगों ंकी भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया तथा उसके संबंध में आसपास खड़े लोगों से जानकारी ली लेकिन कोई भी मृतक को नहीं पहचान पाया। आसपास खड़े लोगों ने बताया कि मृतक क्षेत्र में भिक्षा मांगते देखा जाता था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शवगृह भिजवा दिया और आसपास थाना क्षेत्रें में फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।