लाखों की धोखाधड़ी में दो विदेशी गिरफ्रतार
चार करोड़ की लाटरी लगने का दिया झांसा, पुलिस पूछताछ में जुटी
काशीपुर। लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्रतार कर लिया। यह विदेशी चार करोड़ की लाटरी लगने का झांसा देकर लाखों रूपए ऐंठने की फिराकमें थे। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुट गयी है। ग्राम हल्दुआ शाहू निवासी गौरव खुराना उर्फ गोलू पुत्र मनोहर लाल खुराना को जनवरी में फोन आया जहां फोन करने वाले ने उसे पेय पदार्थ कम्पनी की चार करोड़ की लाटरी लगने का जीतना बताया। जब अभिषेक ने उनसे पत्रचार किया तो उक्त लोगों ने बताया कि चार करोड़ प्राप्त करने के लिए पार्सल क्लीयर डालर भारतीय मुद्रा में ट्रांसफर कराने, औपचारिकता पूरी कराने, इनकम टैक्स क्लीयरेंस कोर्ट, आईएमपीसी कोड, एंटी टैरर कोर्ट, लेट पेमेंट पेनाल्टी की बात कहकर उससे 25लाख रूपए ऐंठ लिये। यह धनराशि उसने विभिन्न बैंक खातों में डाली। लगभग 15दिन पूर्व नाइजीरिया व हाल मालवीयनगर दिल्ली निवासी डेविड उर्फ जॉन पुत्र जीन उसके घर हल्दुआशाहू आया और काले पेपर को 2हजार रूप्ए के नोट की सहायता से डॉलर मेंचेंज कर दिखा दिया। खुराना ने बताया कि कल डेविड के साथ पीटर पुत्र अफयोर ने 60लाख रूपए की मदद से काले पेपर को डॉलर में बदलने को कहा। जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस दोनों को पकड़कर पूछताछ के लिए ले आयी तो पता चला कि दोनों साउथ्ज्ञ अफ्रीका के हैं और उनके पास पासपोर्ट वीजा नहीं है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों से इस अभियुक्त से सम्बन्धित धोखाबाजी कर करीब 25लाख रूपए हड़पने से सम्बन्धित जुड़े लोग वह कम्प्यूटर सिस्टम जिससे वह वादी को मेल आदि करते थे, उनको पकड़ाने की बात भी कही है। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर ले लिया है। थानाध्यक्ष मोहन चंद पांडे ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। टीम में एसआई विजेंद्र कुमार, प्रदीप शर्मा, कां- विजय डसीला, अवधेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, हिमांशुमठपाल, जमशेद अली, सत्यवर्धन, ललित चौधरी और एसओजी टीम शामिल थी।