सेना पर सवाल उठाने वालों को जनता सिखायेगी सबकः भट्ट
रूद्रपुर। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से भजपा प्रत्याशी अजय भट्टð ने गत दिवस नामांकन जूलूस में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। श्री भट्टð ने कहा कि नामांकन जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जो उत्साह दिऽाया है वह सराहानीय है। इससे जाहिर है कि जनता का यही उत्साह चुनाव मे भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई राष्ट्रवादी ताकतों को कमजोर करने वालों से हैं। पाकिस्तान की भाषा बोलकर देश को कमजोर करने वाली ताकतों को इस चुनाव में जनता करारा सबक सिऽायेगी। जारी बयान में अजय भट्टð ने कहा कि जब आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में हमारे जवानों पर कायराना हमला किया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को ऽुली छूट दी और आमंकवादियों के िऽलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद हमारे जाबांज सैनिकों ने आकंवादियों को उन्ही की भाषा में जवाब देकर देश को गौरवान्वित किया। आतंकवाद को कुचलने के लिए पीएम मोदी के कार्यकाल में एक नहीं बल्कि दो दो सर्जिकल स्ट्राईक की गयी और दोनों ही सर्जिकल स्ट्राईक में हमारे जाबांज सैनिकों ने पाकिस्तान की जमीन में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया। ऐसी कार्रवाई पीएम नरेन्द्र के बुलंद इरादों से ही सम्भव है। श्री भट्टð ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश में राज किया लेकिन पाकिस्तान के िऽलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गयीए पाक परस्त आतंकियों के हौंसले कई दशकों से बुलंद होते जा रहे थे ऐसे में उनके िऽलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी थी। पीएम मोदी की सरकार ने साबित कर दिया कि देश के दुश्मनों को माफ नहीं किया जायेगा। श्री भट्टð ने कहा कि पाकिस्तान के िऽलाफ भारत की कूट नीति का ही नतीजा है कि आज पाकिस्तान पूरे विश्व में अलग थलग पड़ गया है। पाकिस्तान को अगर कोई सबक सिऽा सकती है तो वह पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार है। इसी लिए आज देश की जनता एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देऽना चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब पूरा देश प्रतिशोध की आग में जल रहा था तब हमारे सैनिकों ने पुलवामा हमले का जवाब 13 दिन के भीतर दे दिया। इस जवाबी कार्रवाई पर पूरा देश सैनिकों पर गर्व महसूस कर रहा था लेकिन कांग्रेस के लोग ऐसे समय में भी सैनिकों से सबूत मांग रहे थे। पूरा विश्व ऐसे समय में भारत के साथ था लेकिन कांग्रेसी गैर जिम्मदाराना बयान देकर पाकिस्तानी चैनलों में हीरो बने हुए थे और सरकार से एयर स्ट्राईक के सबूत मांग रहे थे। श्री भट्टð ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने यह गैर जिम्मेदाराना हरकत पहली बार नहीं की बल्कि् इससे पहले भी कांग्रेस का ऐसा चेहरा सामने आ चुका है। कांग्रेस सत्ता के मोह में सारी सीमायें लांघ चुकी है उसके लिए देश सर्वाेपरि नहीं है। इसीलिए वह हमारे वीर सैनिकों के अपमान से भी पीछे नहीं हटती। श्री भट्टð ने कहा कि हाल में ही एक कांग्रेस नेता का बयान आया कि किसी देश में दो चार आतंकी हो जाये तो उस देश को आतंकी देश नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस के ऐसे बयानों से सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस आतंकवादियों की हौंसला अफजाई कर रही है और पाकिस्तान को समर्थन दे रही है। श्री भट्टð ने कहा कि ऐसे राष्ट्र विरोधियों को इस चुनाव में जनता करारा सबक सिऽायेगी और देश को मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर देश की बागडोर पीएम मोदी के हाथों में सौंपने के लिए भाजपा को अपना समर्थन देगी।