ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
किच्छा रोड पर भदईपुरा में दर्दनाक हादसा,घर का इकलौता चिराग था मृतक बंटी
रूद्रपुर। आज दोपहर किच्छा मार्ग पर मोहल्ला भदईपुरा के समीप धर्मकांटे के आगे अनियंत्रित ट्रक ने सामने जाते स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया तथा शव को शवगृह भिजवाकर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही परिजन शवगृह पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। मृतक के पिता आर्मी में सेवानिवृत थे और उनका निधन हो चुका है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला खेड़ा साईं मंदिर के सामने का निवासी 30वर्षीय बंटी शाही पुत्र स्व- बहादुर शाही सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता था और अपनी मां और बहन के साथ रहता था। आज दोपहर वह स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य के लिए किच्छा रोड की ओर जा रहा था। मार्ग में मोहल्ला भदईपुरा के सामने धर्मकांटे के समीप पीछे की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक संख्या यूपी-22टी /8784 के चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे बंटी स्कूटी सहित असंतुलित होकर नीचे आ गिरा और ट्रक के टायरों के नीचे कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके से फरार हो रहे ट्रक चालक को आसपास खड़े लोगों ने दबोच लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसआई कमलेश भट्ट और एसआई सईदुल बहार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को पूछताछके लिए हिरासत में लिया और आसपास खड़े लोगों से घटना की जानकारी लेकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भिजवाया साथ ही मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन शवगृह पहुंचे बंटी का शव देख उनमें कोहराम मच गया। मृतक बंटी के पिता बहादुर शाही सेना से निवृत थे और काफी समय पूर्व उनका निधन हो चुका है। घर में बंटी, मां व बहन की परवहन कर रहा था।
जर्जर मार्ग ने छीन ली एक और जिंदगी
किच्छा मार्ग पर पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य की देरी ने अब तक कई लोगों की जिन्दगी छीन ली है। आज इस कड़ी में एक घटना और जुड़ गयी जब राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों में हिचकोले खो रहे ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी। गौरतलब है कि भदईपुरा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग काफी जर्जर हालत में है जहां वाहनों का गुजरना काफी मुश्किल भरा हो गया है। पूर्व में इस स्थल पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन एवं एनएच के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।
ट्रक के वाहन नम्बर में छेड़छाड़
जिस ट्रक से स्कूटी की भिड़ंत हुई उसके वाहन नम्बर में भिन्नता पायी गयी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है। आरोपी ट्रक के आगे नम्बर प्लेट पर यूपी-22टी/ 8747 दर्शाया गया था जबकि साइड में ट्रक का नम्बर यूपी-22 टी/ 3747 दर्शाया गया है। इतना ही नहीं ट्रक के पीछे नम्बर प्लेट पर दो-दो नम्बर 3784 व 8784 दर्शाए गये हैं।