लालकुंआ की छात्र वैष्णवी ने जीता मिस कुमाऊं का खिताब
लालकुआं। 11वीं की छात्र वैष्णवी ने लीचानिया प्रोडक्शन हल्द्वानी के तत्वाधान में आयोजित मिस उत्तराऽंड प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए मिस कुमाऊं का खिताब अपने नाम किया। बताते चलें कि निर्मला कान्वेंट पब्लिक स्कूल काठगोदाम में पढ़ने वाली 11वीं की छात्र वैष्णवी शर्मा ने हल्द्वानी के एक होटल में आयोजित मिस उत्तराऽंड कार्यक्रम में भाग लेते हुए मिस कुमाऊं का िऽताब हासिल किया। वैष्णवी शर्मा शुरू से ही होनहार छात्र रही है और उन्होंने हाईस्कूल में भी 76 प्रतिशत के साथ सीबीएसई बोर्ड में फर्स्ट डिवीजन अपने नाम की थी। वैष्णवी शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया से लेकर मिस यूनिवर्स बनने का है जिसके लिए वह है अभी से प्रयासरत हैं उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें उनके पिता अशोक कुमार शर्मा, माँ गीता शर्मा और भाई वासु शर्मा का काफी सहयोग मिला और अपने माता-पिता के आशीर्वाद की बदौलत ही उन्होंने यहां आयोजित उत्तफ़ कार्यक्रम में मिस कुमाऊं का िऽताब अपने नाम क्या है। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब लालकुआं जैसे छोटे से शहर से किसी स्कूल की छात्र ने किसी भी संस्था द्वारा आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम में पहली ही बार में मिस कुमाऊं का अवार्ड जीता है। वैष्णवी शर्मा के मिस कुमाऊँ बनने की ऽबर जैसे ही क्षेत्र में फैली वैसे ही उनके घर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया वैष्णवी के परिवार के अलावा उनके मिस कुमाऊँ बनने से क्षेत्रवासियों में भी ऽुशी की लहर है और हर कोई मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत कर रहा है। वैष्णवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तफ़ कार्यक्रम में पूरे उत्तराऽंड से 15 लड़कियों का चयन किया गया थाऔर यह सभी अलग अलग जनपदों से थी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करते हुएआकांक्षा को मिस उत्तराऽंड जबकि उन्हें ऽुद मिस कुमाऊं का ताज और अवार्ड मिला। वैष्णवी के मिस कुमाऊं बनने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।