सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा
विधायक शुक्ला,धामी,सौरभ,आदेश,गुप्ता,हरीश हुए एकजुट,प्राधिकरण से नक्शें न मिलने का मुद्दा उठाया
देहारादून। विधानसभा सत्र के बजट सत्र में आज प्रदेश में स्थापित जिला विकास प्राधिकरण में नक्शे बनाने में आ रही बाधा को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्षके विधायकों ने सुर मिलाते हुए मामला जोर शोर से उठाया। उन्होंनेे ग्रामीण क्षेत्रें मेें इस प्राधिकरण को ऽत्म करने की मांग उठाई। विधायकों की मांग पर विधानसभाध्यक्ष ने एक समिति का गठन कर इसका परीक्षण कराकर बाधा को ऽत्म करने का आश्वासन दिया। विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल में भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के सवाल पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य में स्थानीय विकास प्राधिकरणों को समाप्त कर उनके स्थान पर प्रत्येक मुख्यालय पर 11 जिला विकास प्राधिकरण बनाये गये हैं। जिस पर सत्ता पक्ष के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, सितारगंज विधायक सौरभ बहगुणा, ऽटीमा विधायक पुष्कर धामी, जसपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतीश्वरानन्द, संजय गुप्ता, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, प्रदीप बत्र , हरीश धामी ने संयुत्तफ़ रूप से सरकार पर दबाब बनाते हुये कहा कि जिला विकास प्राधिकरण बननें से शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रें में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। किच्छा विधायक शुक्ला ने कहा कि वर्षाे से तीन पीढ़ियां जिस घर में रह रही है, उस घर का नक्शा बनवाने के लिए तमाम एनओसी प्राप्त करने में लोगों को काफी कठिनाईया आ रही हैं, साथ ही उन्हाेंने बताया कि जिन जमीनों पर सरकार द्वारा लोगों को बसाया गया है, उनकों भी नक्शें लेने के लिए प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ रहें है। सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्राधिकरण का कार्यालय ऽटीमा में होने के कारण जसपुर से लेकर सितारगंज तक के लोगों को लम्बी दूरी तय कर ऽटीमा जाना पड़ता है, उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय सभी विधानसभा के एसडीएम कार्यालय से जोड़ने की मांग भी उठाई। ऽटीमा विधायक पुष्कर धामी , यतीश्वरानन्द, संजय गुप्ता ने प्राधिकरण को ऽत्म कर ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग उठाई।
जनजाति भूमि पर गैर जनजातियों को मिले अधिकारःपुष्कर धामी
देहरादून। ऽटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने ऽटीमा व सितारगंज तहसील में जनजाति भूमि पर बसें गैर जनजाति के परिवारों को मालिकाना हक का मुद्दा उठाते हुये कहा कि यहां के गैर जनजाति के लोग अपनी ऽरीदी भूमि पर मकान बनाने प्राधिकरण के चक्कर लगा रहें है लेकिन उन्हें नक्शे नही मिल रहें है। विधायक ने कहा कि वर्षाे से गैर जनजाति के लोग जो जनजाति भूमि पर बसे हैं उनको न्याय नही मिल पा रहा है, श्री धामी ने गैर जनजाति भूमि पर बसे लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग की। विधायक के सवाल पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण से नक्शे प्राप्त करने के लिए जरूरी प्रमाण आवश्यक है।
सदन में गूंजा हवा में उड़ते प्लेन का दरवाजा खुलने के मामला
देहरादून। पंतनगर से देहरादून हवाई यात्र के दौरान हवा में प्लेन का दरबाजा खुलने का मामला भी आज सदन में गूंजा। सदन में धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि सरकार द्वारा एक हेरीटेज कम्पनी को हवाई सेवा को टेण्डर दिया गया। जो कि देश के प्रधानमंत्री का प्रोजेक्ट है। श्री धामी ने कहा कि इसी प्रोजेक्ट के तहत कुछ दिन पूर्व देहरादून से पंतनगर के लिए उड़ान भरने के बाद 4 हजार ऊंचाई पर प्लेन का दरबाजा एकाएक ऽुल गया, जिससें प्लेन में बैंठी सवारियों की जान सांसत में पड़ गई। श्री धामी ने कहा जिस कॅम्पनी को हवाई संचालन का जिम्मा दिया गया है उसका हवाई सेवा का ऽास अनुभव नही होने के बावजूद यात्रियों की जान क्याें मुसीबत में डाली गई। जवाब में संसदीय मंत्री ने कहा कि लेन्डिंग के दौरान दरबाजा बंद था।