चोरी की 14 बाईकों समेत 6 आटोलिफ्टर गिरफ्तार
रुद्रपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चोरी की 11 मोटरसाइकिलों सहित 6 आटो लिफ्रटरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए थाना रूद्रपुर, पंतनगर व एसओजी की टीमें गठित की गयीं। जिन्होंने गत 19 फरवरी को सिडकुल क्षेत्रंतर्गत फुलसुंगी तिराहे से राहुल उर्फ कांछा पुत्र महेंद्र निवासी रम्पुरा व यहीं के निवासी विशु बर्मन पुत्र सुरेंद्र को गिरफ्रतार किया। जिनके कब्जे से टीम ने सिडकुल क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। एसएसपी ने बताया कि जब पकड़े गये वाहन चोरों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने रूद्रपुर, पंतनगर, दिनेशपुर, किच्छा में भी वाहन चोरी की घटनाओं में अपना हाथ होना बतायाजिसके पश्चात पुलिस ने राहुल के घर से 11 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद कीं तथा रम्पुरा निवासी गौरव गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता व धर्मेन्द्र कोली पुत्र रमेश कोली को भी धर दबोचा जबकि मौके से दो अन्य अभियुक्त रितिक व अमर सिंह भागने में कामयाब हो गये। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आटोलिफ्रटर राहुल पूर्व में रूद्रपुर व ट्रांजिट कैंप से आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। रूद्रपुर से मोटरसाइकिलें चोरी कर शहर में बनीं पार्किंगों में खड़ा करते थे जहां से रात्रि में मोटरसाइकिल उठाकर राहुल के घर में रख देते थे। बाद में इन्हें अमर सिंह व रितिक उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचते थे। इनके कब्जों से कुल 14 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि थाना रूद्रपुर द्वारा भी दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर जगतपुरा आवास विकास निवासी सुनील कुमार शर्मा पुत्र मदनलाल, सुभाष कालोनी निवासी कृष्णा पांडे पुत्र शम्भूनाथ पांडे को गिरफ्रतार किया गया। आटोलिफ्रटर को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, एसआई जगदीश ढकरियाल, कमलेश भट्ट, केजी मठपाल,होशियार सिंह, अशोक कांडपाल,एससीपी प्रकाश भगत, तनवीर अब्बास, कां- यामीन, अब्दुल मलिक, संतोष रावत, बलवंत सिंह, महेंद्र डंगवाल, कैलाश तोमक्याल, नवीन भट्ट, खेम सिंह, गिरीश कांडपाल, भूपेंद्र सिंह, जोगेंद्र, मदनलाल शामिल थे। वार्ता के दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश भट्ट आदि मौजूद थे।