सीएम-पीएम भी नही दिला सकते श्रमिकों को नौकरी!

0

रूद्रपुर। विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 115 दिन से धरने पर बैठे मिण्डा श्रमिकों ने 15 दिन के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान न किये जाने पर व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी है। आज महाराजा स0 रणजीत सिंह पार्क में धरने पर बैठे मिण्डा श्रमिकों को सम्बोधित करते हुये रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बनवासी ने कहा कि अपनी विभिन्न जायज मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से श्रमिक कड़ाके की ठण्ड में धरने पर बैठे हुये है। लेकिन शासन और प्रशासन ने आज तक उनकी सुध नही ली। कई बार श्रमिकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन पूंजीपतियों के आगे शासन और प्रशासन नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि एक ओर उद्योगपति श्रमिकों का शोषण कर रहे है तो दूसरी ओर प्रदेश के सीएम और पीएम को भी ललकार रहे है और श्रमिकों से कहते है कि तुम्हे तो प्रदेश के सीएम और पीएम भी नौकरी नही दिला सकते। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण के पीछे राज्य का विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य था। राज्य में बेरोजगारी खत्म करने के उद्देश्यों से उद्योगों की स्थापना हुई। लेकिन सिडकुल में लगी कुछ कम्पनियां उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को रोजगार नही दे रही है और उनका जमकर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे उद्योगपतियों को उत्तराखण्ड से बाहर करने का समय आ गया है। श्री बनवासी ने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर श्रमिकों को न्याय नही मिलता तो ऐसा आन्दोलन किया जायेेगा जो पहले कभी नही हुआ होगा। इस दौरान धरने पर बैठे श्रमिकों को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। धरने पर आज भी काफी संख्या में श्रमिक बैठे हुये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.