सात करोड़ लूटने के लिए बोला था प्रापर्टी डीलर के घर धावा
रूद्रपुर। घर में सात करोड़ की रकम की लालच में बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया था लेकिन असफल रहने पर बदमाश गृह स्वामी को गोली मार कर फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद किये गये। जबकि प्रकाश में आये पांच आरोपी फरार हैं। कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राईम कमेशल उपाध्याय और सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गत 9 जनवरी को अज्ञात बदमाश रॉयल रेजिडेंस निवासी रोहित उर्फ सरबजीत सिंह के घर घुस गये। उन्हें पता चला था कि रोहित के घर पर सात करोड़ रूपये रखे हुए हैं। जिसे लूटने के चक्कर में वह घर में घुस आये। आहट होने पर उसकी पत्नी ने रोहित को घर पर बुला लिया और चैकीदार व उसका दोस्त भी साथ था। बदमाशों का आभास होने पर रोहित ने अपने रिश्तेदार से मांगी गयी। पिस्टल से हवाई फायर कर दिया तो बदमाश घर के पीछे भाग गये। उन्होंने रोहित पर भी 315 बारे के तमंचे से दो फायर कर दिये और फरार हो गये। रोहित के साले मनिन्दर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसके लिये दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने गत रात्रि मॉडल कालोनी तिराहे से कुछ लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रोहित के पास इंदौर से 7 करोड़ रूपये आने की सूचना थी। रोहित के एक रिश्तेदार ने शराब के नशे में अपने भाई को सात करोड़ रूपये आने की बात बता दी। उसके भाई ने अपने दोस्त को यह बात बताई जिसके जरिये यह बात की भनक एक पुराने हिस्ट्रीशीटर और डकैत को लग गयी जिस पर उन्होंने डकैती की योजना बनाई और रोहित के घर की कई बार रैकी की। बदमाश उसके घर में बिजली मीटर रीडर बनके गये और जानकारी ले ली कि घर में कुत्ता कहां बंधा है। सीसीटीवी किस स्थान पर हैं। बदमाशों ने एक अस्थाई सीढ़ी बनवाई और बाजार से रस्सी खरीद ली तथा 9 जनवरी को हथियारों से लैस होकर रोहित के घर के पीछे खेत से दो बदमाश छत पर चढ़ गये तथा तीन बदमाश अन्य स्थान आ गये। हल्ला होने पर वह तीनों भाग गये जबकि छत पर चढ़े बदमाशों ने रोहित पर फायर कर दिये और फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में महुनागर थाना मिलक खानम रामपुर निवासी मुजसिम पुत्र अजमल, हसनपुर भोट रामपुर निवासी नसीरा उर्फ नसीर अहमद पुत्र रमजानी, आसरा कालोनी डूंगरपुर थाना गंज रामपुर निवासी आजम पुत्र बाबू, चंदनगढ़ दिनेशपुर निवासी बलिहार सिंह उर्फ लाडी पुत्र कश्मीर सिंह और राजेन्द्र सिंह उर्फ हरीराम उर्फ भगत पुत्र खुशहाली राम को धर दबोचा। बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, 5 कारतूस, 0-32 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त सीढ़ी, रस्सी व एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में महुनागर थाना मिलक खानम रामपुर निवासी सीन उर्फ यासीन पुत्र बेचापीर, साजेब पुत्र सगीर अहमद, बनियोवाली भोट स्वार रामपुर निवासी भूरा पुत्र सलीम, आनन्द खेड़ा दिनेशपुर निवासी गुरदीप सिंह पुत्र तारा सिंह और हसनपुर भोट रामपुर निवासी शरीफ पुत्र चंदा लम्बरदार के नाम भी प्रकाश में आये हैं। भगत अजीमनगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर व डकैत है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का खुलासा करने पर एसएसपी ने ढाई हजार और एसपी क्राईम ने डेढ़ हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसएसआई कैलाश भट्ट, जगदीश ढकरियाल, एसआई ओमप्रकाश, मुकेश मिश्रा, नीमा बोरा, प्रकाश बिष्ट, जसविन्दर सिंह, कां- गणेश पांडे, प्रताप सिंह, चन्द्र शेखर ताकुली, अजीम खां, रमेश चन्द्र, अजय रावत, प्रकाश भगत, अब्दुल मलिक, यामीन, संतोष रावत शामिल थे।