ब्लाक रोड पर शुरू हुई पार्किंग व्यवस्था

0

रुद्रपुर। उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान की ब्लाक रोड पर पड़ी खाली भूमि पर आज से पार्किंग व्यवस्था प्रारम्भ हो गयी जिससे शहर को जहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी वहीं वाहन स्वामियों को गाड़ी खड़ी करने के लिए उपयुक्त स्थान भी मिल सकेगा। पार्किंग स्थल का सीओ स्वतंत्र कुमार व कोतवाल कैलाश चंद भट्ट ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। संस्थान के अधिशासी निदेशक हरीश चंद कांडपाल ने बताया कि पार्किंग स्थल 20हजार वर्गमीटर भूमि में स्थापित कर नियमों एवं शर्तों के आधार पर ठेके पर दिया गया है जिसकी अवधि आगामी 31 दिसम्बर 2019 तक रहेेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों के पार्किंग के शुल्क भी निर्धारित किये गये हैं। इस मौके पर पार्षद मोहन खेड़ा, रामकिशन खेड़ा, राजेंद्र कालड़ा, अनिल शर्मा, गुरजंट सिंह, गौरव बिष्ट, शंकर सैनी, प्रेम सैनी, ब्रजेश कांडपाल, प्रवीण खेड़ा, बनी खेड़ा, सुनील जडवानी, रोहित, कपिल, मोंटी बिष्ट व तालिब अली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.