अवैध असलहों के खिलाफ चलेगा अभियानःएसएसपी

0

रुद्रपुर। सम्पूर्ण जनपद में अवैध असलहों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने कहा कि गत दिवस मोहल्ला संजयनगर खेड़ा में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना में तमंचे का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध असलहों की बढ़ती आमद से भी आपराधिक वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सभी संदिग्ध लोगों की पूरी छानबीन करें और जिसके पास अवैध असलहा बरामद हो उसे जेल भेजने से पूर्व उससे असलहा हासिल करने के विषय में पूर्ण जानकारी लेें और अवैध असलहे के कारोबार में लगे सभी लोगों को सलाखों के पीछे धकेलें। एसएसपी ने कहा कि गत दिवस हुए हत्याकांडउ के मामले में पांच लोगों के खिलाफ रपट दर्ज करारयी गयी थी जिसमें तीन आरोपियों संजू विश्वास, अविनाश विश्वास और सूरज विश्वास को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया है जबकि उनके आरोपी पिता सुभाष विश्वास का एसटीएच हल्द्वानी में उपचार चल रहा है जबकि एक अन्य आरोपी रंजीत की पुलिस सघनता से तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.