नशे के कारोबारियों पर कसेगी नकेलः एसएसपी
रुद्रपुर। एसएसपी वरिन्दर जीत सिंह ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी जायेगी और नशे के कारोबार को क्षेत्र में फलने फूलने नहीं दिया जायेगा। एसएसपी सिंह पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग को चुस्त दुरूस्त किया जायेगा और सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात व्यवस्था में भी सुधार लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए नयी रणनीति तैयार की जायेगी तथा पुलिस को और बेहतर बनाया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि जितने भी पुराने लम्बित मामले हैं उनका तत्काल निपटारा किया जाये और पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। इस दौरान एएसपी जगदीश चंद, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ स्वतंत्र कुमार, कमला बिष्ट, हिमांशु शाह, राजेश भट्ट, महेश बिंजोला, सीओ यातायात सुरजीत सिंह, कोतवाल, कैलाश चंद भट्!ट, योगेश उपाध्याय, चंचल शर्मा, तुषार बोरा, ललित मोहन जोशी, जीबी जोशी, सुधीर कुमार, बीएस रावत, बीएस वर्मा, मोहन चंद पांडे, अब्दुल कलाम, समेत जनपद भर के अधिकारी मौजूद थे। काशीपुर में तैनात एसआई संदीप पिलखवाल को शुगर फैक्ट्री में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को लूटकर ले जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जान की परवाह न करते हुए उन्हें धर दबोचा। इस दौरान खनन माफियाओं ने उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाकर घायल कर दिया था। ऐसे में एसआई की बहादुरी को देखते हुए एसएसपी सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा।