एसएसपी का कोतवाली में औचक निरीक्षण

0

रुद्रपुर,3 जनवरी। जनपद के नवनियुक्त एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने गतरात्रि कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। एसएसपी कई घंटों तक कोतवाली परिसर में ही मौजूद रहे जहां उन्होंने कोतवाली, सीओ कार्यालय, एसओजी कार्यालय, हवालात, मैस, आवासीय कालोनी सहित कई स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नए कप्तान वरिन्दर जीत ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। गत दिवस उन्होंने पत्रकार वार्ता में भी स्पष्ट किया था कि वह अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगायेंगे साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली की कमियों को भी प्राथमिकता से दूर करेंगे। गतरात्रि करीब 9-30बजे कोतवाली परिसर की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कप्तान अचानक वहां जा पहुंचे। कप्तान को सामने देख मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। कप्तान वरिन्दर ने कोतवाली के शिकायत कक्ष का निरीक्षण कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली साथ ही कई दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पूछताछ के लिए लाये गये लोगों से भी आवश्यक जानकारी ली और निर्देश दिये कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पूछताछ के नाम पर परेशान न किया जाये। एसएसपी ने सीज किये गये वाहनों के संबंध में भी जानकारी ली जिसके पश्चात कप्तान वरिन्दर सीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर मौजूद पुलिसकर्मियों को दिशानिर्देश दिये। उन्होंने एसओजी कार्यालय में भी निरीक्षण किया। एसएसपी वरिन्दर जीत कई घंटों तक कोतवाली परिसर में मौजूद सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते रहे। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। करीब तीन घंटे कोतवाली परिसर में निरीक्षण करने के बाद कप्तान वापस लौटे जिसके पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.