खनन को लेकर चली गोलियां

दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग ,शान्तिपुरी और भगवानपुरा कोटखर्रा के ग्रामीण आमने सामने, पूर्व में भी गुटीय संघर्ष में कई लोग गंवा चुके हैं जान

0

किच्छा। अवैध खनन को लेकर आज प्रातः दो गुटों में जमकर फायरिंग हो गयी जिससे वहां हड़कम्प मच गया। हालांकि इस गोलीकांड में किसी भ्ज्ञी व्यक्ति के घायल होने का समाचार नहीं है लेकिन जमीन पर कब्जे को लेकर शान्तिपुरी और भगवानपुरा कोटखर्रा के ग्रामीण आयेदिन आमने सामने हो जाते हैं। पूर्व में भी इसी विवाद को लेकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल माहौल में तनाव की स्थिति है। जानकारी के अनुसार शान्ति पुरी नं- 4 और भगवानपुरा कोटखर्रा से गौला नदी गुजरती है जहां खनन से जुड़े कारोबारी दोनों गांवों में हैं। जानकारी के मुताबिक शान्तिपुरी के ग्रामीण इसे अपनी जमीन कहते हैं तो कोटखर्रा के ग्रामीण इसे अपनी जमीन कहते हैं जिसको लेकर दोनों गांवों में कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। पूर्व में भी इस खनन को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, खनन कारोबारी योगी चौहान समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जमीन की इस जंग को लेकर प्रशासन के पास भी आयेदिन अवैध खनन की शिकायतें पहुंचती रहती हैं परन्तु कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। आज एक गुट के लोग नदी से र ेता उठा रहे थे जिस पर दूसरे गुट ने ऐतराज जताया। इसी को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीण आमने सामने आ गये। जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों गुटों में जमकर फायरिंग की गयी जिससे क्षेत्र में आतंक फैल गया।  पूर्व में भी फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.