शिक्षामंत्री पांडे ने मानीं शिक्षकों की मांग

0

देहरादून। शिक्षकों की कोई भी मांग हो शिक्षामंत्री अरविंद पांडे आसानी से शिक्ष्कों की मनमर्जी मांग को नहीं मानते लेकिन इस बार शिक्षकों के अनुरोध पर शिक्षामंत्री ने बड़ी आसानी से शिक्षकों की मांग को मान लिया। शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण कराए जाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक आमने सामने थे। शिक्षकों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण पर हर हाल में शीतकालीन अवकाश के दौरान ही कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग केवल अनुरोध पर मान ली है वह भी तब जब शिक्षक संगठनों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यह पहली बार हुआ है जब शिक्षक संगठन ने विभाग पर अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव बनाया और शिक्षक मंत्री ने उसे झट से मान लिया। शिक्षामंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि शिक्षक शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण नहीं लेंगे और इसके लिए शिक्षा निदेशालय में आदेश तैयार कराया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने अपने विशेष कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र तिवारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है जो निदेशालय में आदेश तैयार करा रहे हैं कि शिक्षक शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण नहीं लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.