अब भगवती प्रोडक्ट के श्रमिक भी आंदोलन की राह पर
रुद्रपुर। मैसर्स भगवती प्रोडक्ट लि- में गैरकानूनी रूप से तालाबंदी व कार्यबंदी पर रोक लगाने की मांग के विरोध में श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भगवती प्रबंधन ने प्रतिशोध की भावना से बिना किसी सूचना के तालाबंदी व कार्यबंदी कर दी। 15 दिसम्बर से 17 और 25 से 26 दिसम्बर तक कार्यबंदी की घोषणा की थी लेकिन आज जब वह कम्पनीपहुंचे तो बिना सूचना दिये दो दिन की कार्यबंदी की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन चुपचाप मैटेरियल आदि राज्य से बाहर भेज रहा है और तालाबंदी कर पलायन के संकेत दे रहा है जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े 1 हजार परिवार बेरोजगार हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एडीएम की मध्यस्थता में वार्ता हुई थी लेकिन प्रबंधन श्रमिक हितों को दरकिनार कर रहा है और स्था नांतरण पर उतारू है जिससे श्रमिकों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाये और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाये। प्रदर्शन करने वालों में सूरज सिंह बिष्ट, नंदनसिंह, दीपक, राजकुमार, प्रवीण, पूरन सिंह, जनक द ुलारी, वंदना बिष्ट, प्रियंका चंदेल, ठाकुर सिंह, ज्योति, रूपाली, उर्वशी, मंजू, साक्षी, शालू, नीतू, इशरत, प्रीती, सोनिया, दीक्षाा और ममता रानी शामिल थे।