मुंह दबाकर की गई थी कशिश की हत्या,नहीं मिली हीरे की अंगूठी

पड़ोसी युवक पर भी गहराया शक

0

देहरादून। एक रात पहले रायपुर थाना क्षेत्र की पॉश सोसायटी में सामने आई प्रेमिका की हत्या और प्रेमी की आत्महत्या के मामले में प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई है कि मौत से पहले 19 साल की कशिश मान को संघर्ष करने का भी मौका नहीं मिला। कशिश को संभवत तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतारा गया है, चूंकि उसके गले में किसी भी प्रकार के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कृष्णा मलहोत्रा की मौत का कारण हेंगिंग और कशिश की मौत दम घुटना सामने आया है। पुलिस ने जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया है। आज पुलिस ने दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। मंगलवार की देर रात उस समय शहर में सनसनी मच गई थी जब रायपुर थाना क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी इनफिनिटी एनक्लेव के एक फ्लैट में प्रेमी युगल की हत्या की जानकारी मिली।एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कृष्णा मलहोत्रा नाम के 22 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका कशिश की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली। प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई कि संभवत कृष्णा ने पहले कशिश के सोने का इंतजार किया। उसके सोने के बाद कृष्णा ने उसके दोनों हाथ पैरों से दबा लिए और तकिए से उसका मुंह दबाकर दम घोट दिया। तकिए से दम घोटने की पुष्टि इस बात से भी होती है चूंकि कशिश के गले पर हाथ या किसी रस्सी से घोटने के निशान नहीं है। उधर कशिश की हत्या के बाद उसने अपने हाथ की नस काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की। हांलाकि यह जख्म गहरे नहीं है, जिस कारण काफी कम खून निकला। इसके बाद कृष्णा ने टूल बॉक्स से वायर निकालकर खुद का फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को कोरोनेशन अस्पताल में पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतकों का सामान भी परिजनों को सौंपा। यहां कशिश की हीरे के कान के टॉप्स, हाथ में पहना जाने वाला एक पीला कड़ा पुलिस ने कशिश की अधिवक्ता मां को सौंपा। हांलाकि कशिश की मां ने बताया कि कशिश हीरे की एक अंगूठी भी पहना करती थी। यह अंगूठी पुलिस को नहीं मिली है। उधर परिजनों का यह भी अंदेशा है कि कृष्णा ऐसा कदम नहीं उठा सकता। संभवत सारे मामले में कुछ ऐसा है जो अब तक सामने नहीं आ पाया है। हत्या और आत्महत्या के इस सारे मामले के पीछे का कारण वह तीसरा युवक भी आ रहा है कि जिस पर कृष्णा को संदेह था कि कशिश उसके सम्पर्क में आ रही है। कृष्णा को संदेह था कि इस पड़ोसी युवक के सम्पर्क में आकर कशिश उससे दूर जा रही है। इसे लेकर दोनों में करीब डेढ़ माह से अनबन चल रही थी। हांलाकि पुलिस अब तक इस तीसरे युवक से बातचीत या पूछताछ नहीं कर पाई है। एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि फिलहाल युवक से पूछताछ नहीं की गई है, चूंकि उसका सीधे तौर पर कोई रोल इस मामले में सामने नहीं आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.