संविदा कर्मचारी संगठन ने किया कार्य बहिष्कार

0

रुद्रपुर,20 दिसम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने आज तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने सीएमएस को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही। सरकार के रवैये से वह मानसिक व आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मियों को सातवें वेतनमान के अनुसार फिक्सेशन के आधार पर न्यूनतम मानदेय का भुगतान किया जाये, हरियाणा व राजस्थोन की तरह कर्मियों को नियमितिकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को दिया जाये, मानव संसाधन के ढांचे का पुनर्गठन किया जाये, कर्मियों की नियुक्ति, त्यागपत्र आदि प्रक्रियाओं का स्पष्ट व विस्तृत विवरण किया जाये। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता नियुक्ति हेतु स्पष्ट रूप से परिभाषिता की जाये। पदनाम के साथ कार्य दायित्वों का विवरण अंकित किया जाये, कर्मियेां के म्युचुअल स्थानांतरण की नीति स्पष्ट की जाये। इस दौरान डा- उदयशंकर, अनिल पांडे, ईश कुमार, विनय कुमारे, राजकुमार, प्रीत पंत, भावना पांडे, निर्मला ब्रजवाल, रेनू भट्ट, अजयवीर, हेमा पंत,े लक्ष्मी पोखरिया, सुरेंद्र, पिंकी, दशमेश कौर, कल्पना, माया, विजेंद्र, भैरव दत्त, संजय रावत, बिंदिया, बबिता आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.