पौड़ी की बेटी दिल्ली रेफर..देर से मिली ऐंबुलेंस,प्रदेशवासियों ने की दुआयें

0

ऋषिकेष एम्स में पीड़ित युवती का सीएम ने जाना हाल, कहा पूरा खर्च उठायेगी सरकार
ऋषिकेष।। पौड़ी में सिरफिरे युवक के हमले का शिकार हुई छात्र के उपचार में प्रशासन की लापरवाही भारी उसकी जान पर भारी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि आज प्रातः पीड़ित को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिये रेफर किया जाना था लेकिन आईडीपीएल हैलीपैड पर डाक्टरों की टीम को समय पर ऐयर एंबुलेंश उपलब्ध नहीं करायी गई। हांलाकि दोपहर तक प्रशासन ने एंबुलेस की व्यवस्था की जिसके बाद तीन टाक्टरों की टीम के साथ छात्र को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है। आग से गंभीर रूप से झुलसी छात्र के लिये प्रदेशवासीे ईश्वर से दुआ कर रहे है। जिससे परिजनों में नाराजगी है और छात्र के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। गौर हो कि छात्र को जिंदा जलाने की घटना से प्रदेशभर में रोष व्याप्त हो रहा है जबकि घटना को गंभीरता से लेते हुए खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कल ट्टषिकेश एम्स में उसका हालचाल जानने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित को तत्काल दिल्ली भेजने के निर्देश दिये थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व महापौर अनिता ममगाई भी थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एम्स निदेशक प्रो- रविकांत से छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पीड़िता छात्र के परिजनों से भी वार्ता की। पीड़ित छात्र की माता पम्मी देवी ने मुख्यमंत्री से बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपित चालक को न्याय प्रक्रिया के तहत सजा दी जाएगी। जहां तक छात्र को उचित उपचार की जरूरत है तो उसे शीघ दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया जाएगा। उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा। छात्र का उपचार में आने वाला खर्चा भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस दौरान एम्स के निदेशक डा- रविकांत ने सीएम को छात्र को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी दी। निदेशक का कहना है कि छात्र की हालत काफी नाजुक है। एम्स के चिकित्सकों की टीम छात्र की स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। फिलहाल छात्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.