सहकारी समिति कर्मचारियों का विकास भवन में प्रदर्शन

0

रुद्रपुर,18दिसम्बर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन ने काली पट्टी बांधकर विकास भवन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई वार्ता के दौरान लिए गए निर्णय जैसे होम ब्लाक में किसी सचिव को तैनात न करना, एक से अधिक समिति का चार्ज एक व्यक्ति को न देना जिसका कार्यवृत जारी है जिसे लागू कराया जाये, वर्तमान में टीडीसी गेहूं बीज वितरण कर दिये जा रहे हर स्तर के प्रोत्साहन धनराशि को समाप्त कर समिति के मार्जन को बढ़ाया जाये अन्यथा समिति द्वारा उक्त बीज वितरण के व्ययों की प्रतिपूर्ति असम्भव है। जनपद के कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला, सावधियों से लोन की व्यवस्था कर तत्काल वेतन भुगतान कराया जाये, समितियों को लाभकारी व्यवसाय, गैस एजेंसी आदि दिलाने की कार्रवाई की जाये। वरीयता के आधार पर नियुक्ति दी जाये क्योंकि भारत सरकार द्वारा उर्वरक/ कृषि रक्षा, रसायन लाइसेंस प्राप्ति के लिए शैक्षिक योग्यता अनिवार्य कर दी है।े जनपद की कुछ समितियों में बाहरी जनपदों की फर्मों से मनमानी दरों पर कम्प्यूटराइजेशन कर उक्त फर्मों को समिति का धन लुटाया गया है जबकि इन समितियों में एकीकृत सहकारी विकास परियोजना से प्राप्त सहायता से मिले कम्प्यूटर धूल फांक रहे हैं इसकी जांच कर धन की वसूली करायी जाये, समितियों में पतंजलि स्टोर की स्थापना से पूर्व कारोबार के लाभ हानि पर विचार किया जाये, समिति प्रबंध कमेटी के अधिकारों का लगातार अवक्रमण कर समिति के सवायत्तशासी स्वरूप को खण्डित किया जा रहा है जिस पर ररोक लगायी जाये। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो 24 दिसम्बर को दोनो ं जनपदरों की प्रत्येक समिति में जिला सहायक निबंधक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन होगा, 28 को प्रदर्शन कर तहसीलदार व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा। 8 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर जुलूस प्रदर्शन किया जायेगा। 9 जनवरी को नियमित रूप से दो-दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की जायेगी और 15 जनवरी को सभी ब्लाकों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर एसडीएम कार्यालय ेपेर सामूहिक उपवास कर प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष दीप चंद पांडे, सचिव प्रकाश चंद जोशी, रमन चौधरी, रमेश जोशी, हेम कांडपाल सुरेश अरोरा, दलजीत सिंह, अरूण सोलंकी, भरत सिंह, दिनेश सिंह, राजवीर, शीतल कुमार, हरीश जोशी, देवीदत्त, अजीत कुमार, नितिन, विपिन, मनोज आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.