पहाड़ की जमीनें खुर्द बुर्द कर रही त्रिवेंद्र सरकार: हरदा
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश सरकार के फैसलों पर उठाये सवाल, बताया विनाशकारी
देहरादून। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते हुए इसके विनाशकारी परिणाम साबित होने की आशंका जतायी साथ ही उन्होनें सरकार के फैसलों का विरोध करने की चेतावनी दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत आज प्रदेश कांग्रेस भवन में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव और तीन राज्यों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन और बदलाव की हवा से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित है। उन्होनें प्रदेश सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण देने मांग को अनसुना करने का आरोप लगाया। हरदा ने कहा कि सरकार का आंदोलन कारियों को आरक्षण देने से वंचित कर उनका अपमान किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार जनविरोधी निर्णय ले रही है। जिस प्रकार उत्तर प्रदेश जमीदारी कानून में संशोधन कर पहाड़ों की जमीनों को बेचने के उद्देश्य से सरकार उद्योगों को वहां भेज रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रें के साथ ही मैदानी क्षेत्र के किसान परेशान है। उनकी जमीनों को खुद बुर्द नहीं होने दिया जायेगा। हरदा ने कहा कि गैरसैण के मामेल में भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का फर्क है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार ने गैरसैण के विकास के लिये आठ सड़कों को स्वीकृत किया था जबकि पेयजल और आवासीय भवनों के निर्माण के लिये व्यापक योजना तैयार की थी लेकिन भाजपा सरकार में विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है। चुनाव से पहले भाजपा जोर जोर से चिल्लाकर कहती थी कि राजधानी गैरसैण बनाओ लेकिन सरकार में आने के बाद गैरसैण में सत्र तक नहीं करवाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फ्रलाप साबित हो गई है। वहीं कांग्रेस महासिचव हरीश रावत ने पौड़ी में हुई छात्रा से मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार से तत्काल परिजनों व पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मासूम बेटी को जिंदा जलाने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।