चंदा जुटाओ,चुनाव जिताओ !! घर घर पहुंचेंगे कांग्रेसी नेता

आर्थिक सहयोग जुटाने के लिये भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी शुरू किया जनसहयोग अभियान,कांग्रेस ने तैयार किया लोकसभा का रोडमैप,बैठक में नहीं पहुंचे हरीश रावत

0
Narendra Baghari (Narda)
देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब घर घर पहुंचकर जनता से आर्थिक सहयोग देने की अपील करेगी साथ ही चुनाव में अपने पक्ष में महौल बनाने के लिये भाजपा सरकार की वादाखिलाफी व जनविरोधी नीतियों का भी खुलासा करेगी। पूर्व में भाजपा संगठन द्वारा चलाये गये पार्टी में आजीवन सहयोग राशि जुटाई गई थी जिसमें भाजपा को भारी भरकम रकम उपलब्ध हुई थी। इसी प्रकार अब कांग्रेस भी सत्ता में आने के साथ ही पार्टी के आर्थिक कोष को बढ़ाने के लिये चंदे के रूप में भारी भरकम राशि जुटाना चाहती है। राजधानी देहरादून में स्थित एक होटल में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया। कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रें से अधिक से अधिक सहयोग राशि जुटाने पर जोर दिया गया। राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बूथ संख्या के आधार पर सहयोग निधि के कूपन सौंपे गए। पार्टी पदाधिकारी 15 दिन के भीतर प्राप्त सहयोग राशि को जमा करेंगे। सहयोग राशि की दूसरी किस्त भी 15 दिन के भीतर हाईकमान में जमा करनी होगी। बैठक में कुछ कांग्रेसियों को पार्टी से निकाले जाने पर जमकर हंगामा हुआ। कुछ कांग्रेसियों ने अनुशासन के मसले पर सवाल ऽड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में मारपीट मामले में एकपक्षीय कार्रवाई हुई। कुछ लोगों को कार्रवाई के नाम पर पार्टी से बाहर कर दिया गया, जबकि एक पक्ष को संरक्षण दिया जा रहा है। नैनीताल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मारुति शाह व वरिष्ठ कांग्रेसी ऽजान पांडे को पार्टी से बाहर इसलिए कर दिया क्योंकि कुछ लोगों को वह पसंद नहीं करते हैं। पीसीसी की अहम बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाग नहीं लेने पर भी सवाल उठाए गए। कुछ कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग राशि के कूपन 100, 500 एवं एक हजार रुपये को अधिक बताया। विशेषकर गांवों में बूथ स्तर पर ग्रामीण 20 व 50 रुपये का कूपन ऽरीद सकते हैं। ऐसे में बताया गया कांग्रेस हाईकमान छोटे कूपन भी तैयार कर रहा है। जो कुछ दिनों के भीतर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। बैठक में जन समर्थन अभियान के प्रभारी कमलाकांत शर्मा, प्रदेश अधयक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी राजेश धार्माणी, नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश, विधाानसभा में उपनेता करन माहरा व पूर्व विधाानसभा अधयक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के रूप में वरिष्ठ नेताओं की ज्यूरी बैठी। ज्यूरी ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ वन टू वन बात की। सबसे पहले चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के जिलाधयक्षों को मौका दिया गया। इसके बाद अन्य पर्वतीय जिलों को। प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निराशा दूर हो गयी है और पार्टी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधाी की अगुआई में एक साल के भीतर ही कांग्रेस ने शानदार वापसी की है और यह सिलसिला अब निरंतर जारी रहेगा। आखिर में देहरादून के जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ ही सभी अनुशांगिक संगठनों के अध्यक्षों के साथ वार्ता हुई। बैठक में तय हुआ कि जिलावार व विधानसभावार इस जनसम्पर्क अभियान का समन्वय किया जाएगा। सभी सांगठनिक जिलों के अधयक्षों को जन सहयोग के लिए कूपन दिये गये। बैठक में इस बात का लक्ष्य रखा है कि प्रत्येक बूथ पर कम से 11000 रुपये के कूपन लोगों को दिये जाएं और उनसे बदले में आर्थिक सहयोग लिया जाए। पार्टी का मानना है कि जनसहयोग देने वाला व्यक्ति या परिवार कांग्रेस से भावनात्मक रूप से जुड़ेगा। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान रविवार से शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उपनेता सदन करण महरा, विधायक गोबिंद सिंह कुंजवाल, हरीश धामी, राजकुमार, आदेश चौहान, मनोज रावत समेत पूर्व विधायकगण, जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कांग्रेस की बैठक में फिर हरीश गैर हाजिर!
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दूरभाष पर संपर्क कर बताया कि वह रविवार तीन बजे बाद देहरादून पहुंचेंगे। पीसीसी की बैठक सुबह आयोजित की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई कांग्रेस के एक-दो बागियों पर नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में करीब 90 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिऽाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस जबरन किसी से सहयोग राशि नहीं वसूल रही है जो भी पार्टी को सहयोग देना चाहेगा पार्टी इन्कार नहीं करेगी। सहयोग निधि के लिए कोई धनराशि तय नहीं की गई है। बूथ स्तर पर सहयोग राशि जुटाने में कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी सहयोग करेंगे। प्रीतम सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नही हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। बड़ा परिवार होता है तो छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं।
भारत को कांग्रेस मुत्तफ़ करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब: धर्माणी
देहरादून। कांग्रेस के सह प्रदेश प्रभारी राजेश धर्माणी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में यह साबित हो गया है कि भारत को कांग्रेस मुत्तफ़ करने की बात करने वालों को जनता से मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग कांग्रेस को चाहते हैं और आने वाला समय कांग्रेस का ही है। उन्होंने कहा कि जन सम्पर्क अभियान के जरिये हर बूथ पर 10 बूथ सहयोगी बनेंगे जो पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.