सब जूनियर नेशनल खोखो चैम्पियनशिप शुरू

आईजी रावत ने किया चैम्पियनशिप का शुभारम्भ, 27 प्रदेशों की टीमें ले रही हैं भाग

0

रुद्रपुर। रूद्रपुर स्पोर्टस स्टेडियम में 29वीं सबजूनियर नेशनल बालक एवं बालिका खोखो चैम्पियनशिप प्रारम्भ हो गयी जिसका शुभारम्भ आईजी पूरन सिंह रावत ने विधिवत रूप से किया। इस चैम्पियनशिप में देश के 27 प्रदेशों की टीमें भाग ले रही हैं। आईजी रावत ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों में बालक ही नहीं बालिकायें भी बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बालक बालिकाओं ने अपनी पहचान बनायी है। खोखो फेडरेशन के महासचिव एमएस त्यागी ने कहा कि जोा बच्चे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें प्रतिमाह 10हजार रूपए दिये जायेंगे और उनकी शिक्षा व खेलकूद निशुल्क प्रदान किया जायेगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से खिलाड़ी मुकाम हासिल करता है। देश के कई महान खिलाड़ी इसका उदाहरण हैं। डीएम नीरज खैरवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है। खेलों से मनोबल बढ़ता है। इससे पूर्व कृष्णा इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, जबा होली मदर स्कूल, सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज, गुयनानक बालिका इंटर कालेज के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, मुख्य कोषाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद कांडपाल, मनीष बिष्ट,ेमुख्य शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम, जिला शिक्षाधिकारी रवि मेहता, ओलम्पिक संघ के प्रदेश महासचिव डीके सिंह, उत्तराखण्ड खोखो एसोसिएशन प्रदेश महासचिव वीरेश यादव, लक्ष्मण सिंह ताकुली, दिनेश सिंह, कमल सक्सेना, राजेंद्र भाकुनी, सुरजीत सिंह, एएसपी कमलेश उपाध्याय,सीओ स्वतंत्र कुमार, 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मो- मुख्त्यार मोहसिन, 46वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक एसके मीना, मेयर रामपाल, एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल, युक्ता मिश्रा, मातादीन गौतम, रशिका सिद्दीकी, गुंजन अमरोही, जगदीश कांडपाल आदि मौजूद थे। चैम्पियनशिप में उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, पांडिचेरी, उड़ीसा, मणिपुर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मध्य भारत, कोलापुर, केरला, कर्नाटक, झारखण्ड, जम्मू एण्डकश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, गोवा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार और आंध्र प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.