भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने 329 जांबाज

कुमाऊं रेजिमेंट के गौरव को संजोए रखें युवा सैनिक : अमरीक सिंह

0

रानीखेत।  कुमाऊं रेजिमेंट मुख्यालय ;केआरसीद् के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान के बहादुरगढ़ से अंतिम पग भर ये नव सैनिक भारतीय सेना का अंग बने।धर्मगुरु ने गीता को साक्षी मान युवा सैनिकों को देश की आनए बान व शान की रक्षा को सदैव तत्पर रहने की कसम दिलाई। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ;एवीएसएमए एसएमए एडीसीद् अमरीक सिंह ने जांबाजों को देश के दुश्मनों के खात्मे को तत्पर रहने का आह्वान करते हुए जोश भरा। कहा कि युवा सैनिक कुमाऊं रेजिमेंट के गौरव एवं विशिष्ट सैन्य परंपरा को संजोए रखें। भारतीय सेना को अनगिनत सैनिक दे चुकी कुमाऊं रेजिमेंट के प्रशिक्षण मुख्यालय के इतिहास में शनिवार को एक और गौरवशाली पन्ना जुड़ गया। देशभक्ति का जज्बा व जोश भरती केआरसी की बैंज धुन के बीच परेड कमांडर कैप्टन मनिंदर सिंह यादव के नेतृत्व में नौ माह का कठिन प्रशिक्षण हासिल कर विभिन्न राज्यों के 329 युवा जांबाज नई उमंगए नई ऊर्जा व जोश के साथ अपनी भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरीक सिंह व कमांडेंट केआरसी ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौड़ ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण अवधि में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी अपनी कंपनी में अव्वल रिक्रूट्स को पदक दिए गए। साथ ही इन सैनिकों के माता पिता को गौरव सेनानी पदक व केआरसी की कैप पहना कर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.