अग्निकांड में तीन मशरूम प्लांट स्वाह,लाखों रूपए का नुकसान
लालपुर। आज दोपहर ग्राम शिमला पिस्तौर में अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन भाईयों के मशरूम प्लांट जलकर राख हो गय। इस घटना में लाखों रूपए का नुकसान होना बताया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी जोगेश्वर के तीन पुत्रें विपुल पात्र,विधान पात्र व नकुल पात्र के ग्राम में ही अलग अलग मशरूम प्लांट हैं जो बिल्कुल साथ जुड़े हुए हैं। आज दोपहर जब तीनों प्लांटों में काम करेन वाले मजदूर खाना खाने गये थे उनकी गैरमौजूदगी में अचानक अज्ञात कारणों से एक प्लांट में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने तीनों प्लांटों को अपनी चपेट में ले लिया। मशरूम प्लांट में आग लगने की जानकारी मिलते ही तीनों भाईयों के साथ तमाम ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू करने के साथ ही दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। तब तक तीनों प्लांट पूरी तरह से राख के ढेर में बदल चुके थे। प्लांट स्वामियों विपुल, नकुल और विधान ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में उन्हें करीब 15 लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान है।