दोहरे मापदंड से उजाड़े जा रहे व्यापारीःदुबे

व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में जताया विरोध, डीएम को व्यापारियों ने भेजा ज्ञापन

0

सितारगंज। सड़कों के सौंदर्यीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को प्रशासन दोहरे मापदंड से उजाड़ने का प्रयास कर रहा है। गदरपुर, रूद्रपुर, ऽटीमा में व्यापारियों के हितों को देऽते हुए अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन शहर में इन क्षेत्रें से अधिक अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन मापदंड को अपना रहा है। जिसका व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में जाकर विरोध किया। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष हरीश दूबे की अगुवाई में व्यापारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम निर्मला बिष्ट से वार्ता की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जिले के अन्य क्षेत्रें में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों काशोसण नही किया गया। जबकिशहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने जो योजना बनाई है। उसके मुताबिक उनकी दुकाने उजड़ जाएंगी। व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे। लोनिवि के सहायक अभियंता अमूल्य वालिया ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्णय के अनुरूप काम किया जा रहा है। इस पर व्यापारी भड़क गए। उन्होंने भूमिधरी पर मुआवजा देने वाला सवाल उठाया। तो प्रशासन ने मुआवजा प्रक्रिया न देने का प्रावधान बताया। इस दौरान एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि लोकमार्ग, लोकपार्क की जमीनों पर से अवैध कब्जे हटाना का निर्णय हाइकोर्ट ने दिया है। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने डीएम को लेटर भेजा। जिसमें सौंदर्यीकरण योजना के मुताबिक व्यापारियों के हितों को देऽते हुए काम कराने की मांग की। इस मौके पर राजीव गुप्ता, रवि रस्तोगी, सुरेश तनेजा, राजेश जिदंल, सोएब अंसारी, परवेज पटौदी, बाबर अली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.