गजब तमाशा…चुनाव जीतकर घर बैठी महिलायें…बोर्ड बैठक में पतियों को भेजा

0

किच्छा,12दिसम्बर। किच्छा नगर पालिका बोर्ड की बैठक तमाशा बनती जा रही है। नगर पालिका गठन होने के बाद बोर्ड की पहली बैठक में भी जमकर हंगामा हुआ था और आज जब नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक बुलायी गयी तो उसमें भी अजब तमाशा देखने को मिला कि जब चुनी गयी महिला सभासदों की कुर्सियों पर उनके रिश्तेदार जा बैठे जबकि महिला सभासद नदारद रहीं। इसको लेकर वहां खासा हंगामा हो गया। ऐसे में एक सभासद ने बोर्ड की बैठक का ही बहिष्कार कर दिया। नगर पालिका परिषद में आज बोर्ड की बैठक आहूत की गयी थी। यह नगर पालिका गठन के बाद दूसरी बैठक थी। जिसमें नगर पालिका के सभासद एकत्र होना शुरू हुए लेकिन जब नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक शुरू करनी चाही तो वहां गजब तमाशा देखने को मिला कि जब चुनी गयी महिला सभासदों की जगह उनके रिश्तेदार कुर्सियाें पर बैठे हुए थे। जबकि यह नियमों के विपरीत है। इसको लेकर वार्ड 9 के निर्दलीय सभासद संदीप अरोरा ने आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में चुने गये प्रतनिधियों के अलावा अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं हो सकता। उन्होंने इसकी शिकायत ईओ से की लेकिन ईओ ने अपना पल्ला झाड़ते हुए यह मामला चेयरमैन पर डाल दिया जिसको लेकर वहां फिर हंगामा खड़ा हो गया। सभासद अरोरा की इस मामले पर तीखी नोंकझोंक भी हुई और उन्होंने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासद अरोरा ने जाते जाते उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पर अंकित कर दिया कि बोर्ड की बेठक का इस रह से तमाशा बनाया जा रहा है। और इस मुद्दे पर ईओ ने जबाब नहीं दिया लिहाजा वह बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.