कमेटी के नाम पर एक करोड़ की ठगी

0

हल्द्वानी। कमेटी डालनेके नाम परएक व्यक्ति ने एक करोड़ रूपए की ठगी कर ली। जब लोगों को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने एकत्र होकर मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में नवीन लौशाली मनोज ठाकुर, पीयूष, हितेष, सुशील, विजय, विक्रांत, सतीश, कुलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उन्होंने मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी एक युवक जिसकी गिफ्रट हाउस की दुकान है उसके यहां कमेटी डाली थी जो समूह में चलती थी। उक्त युवक कमेटी के नाम से दर्जनों लोगों से प्रतिमाह 8 से 10लाख रूपए एकत्र करता था। उसके झांसे में आकर लोग उसके पास धरनाशि जमा कराते रहे लेकिनजब अवधि समाप्त हो गयी और उन्होंने अपने पैसे मांगने शुरू किये तो उक्त युवक और उसके परिजन धमकी पर उतारू हो गये। लोगों का कहना है कि कमेटी के नाम पर उक्त युवक ने करीब 1 करोड़ रूपए का गबन कर लिया है। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.