लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन
रूद्रपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस कड़ी में उत्तराऽंड राज्य ग्राम्य विकास संस्थान रुद्रपुर में कुमाऊं मंडल के उप जिलानिर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े नोडल अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी उधम सिंह नगर डॉ0 नीरज ऽैरवाल द्वारा किया गया। शुभारंभ के उपरांत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ0 ऽैरवाल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पूरे विश्व में आदर्श लोकतन्त्र है तथा दुनिया भर में पूरे सम्मान के साथ भारतीय लोकतंत्रिक व्यवस्था को देऽा जाता है। उन्होंने कहा की आगामी वर्ष 2019 में लोकसभा सामान्य निर्वाचन संपन्न होने हैं। इस निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं तकनीकी तौर पर त्रुटिहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रक्रिया का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में ईवीएम और वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जोकि लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वह ईवीएम एवं वीपीपेट मशीनों के संचालन का विधिवत ज्ञान हासिल कर लें। प्रशिक्षण के उपरांत सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने जनपदों में जाकर लोगों को प्रशिक्षित करें ताकि अधिक से अधिक मतदाता सुगमता से वीवीपेट मशीनों की जानकारी उपलब्ध कर मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के संचालन की जानकारी आम मतदाता को न्याय पंचायत स्तर तक स्वीप की टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएतथा मतदाताओं की जो भी शंकाएं एवं समस्याएं हो उनका मौके पर ही निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा की मशीनों के क्षेत्रीय प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची में नामांकन करने के लिए भी लोगों से अपील की जाए ताकि जनपद के शत प्रतिशत निवासियों का वोटर लिस्ट में नाम जुड़ सके। उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के तकनीकी अधिकारी भी आए हुए हैं, उनसे इन मशीनों के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं पर पूरीे जानकारियां हासिल कर लें। प्रशिक्षण जीवन के साथ ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल हरबीर सिंह, उत्तम सिंह चौहान उधम सिंह नगर, के अलावा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद कुमार, अभिषेक रौहेला संतोष कुमार पांडे, नरेश दुर्गापाल, अवधेश कुमार सिह, उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, के अलावा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम बल्लभ बुदलाकोटी, प्रकाश त्रिपाठी, हिमाशु जोशी अनुदेशक कैलाश चन्द्र,प्रधानाचार्य जसवन्त सिह जलाल,पीसी जोशी, गिरीश तिवारी,जेसी जोशी, सचिन कुमार, मनोज कुमार जोशी,डीके पंत, दीपक कुमार,दीपक कुमार, राकेश मोहन ,राकेश मोहन, बीएस राना, एचडी पाण्डे, अनुदेशक लोकेश चन्द्र भटट, मुकेश देवराडी, दिनेश चन्द्र, यूसी गहरोत्री, एसडी सती, नितिन कुमार सिह, संजय बख्सी आदि मौजूद थे।