डीसीबी के दान सिंह अध्यक्ष व योगेंद्र उपाध्यक्ष
रुद्रपुर,11दिसम्बर। उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक के आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित राज्य सहकारी बैंक प्रतिनिधि व उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ प्रतिनिधि पदों के लिए चुनाव हुए। सभी पदों पर एक एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराया गया जिसके पश्चात उक्त सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया है। निर्वाचन अधिकारी सहायक जिला पंचायत अधिकारी विद्या सिंह सोमवाल सहित चुनाव अधिकारी एवीएसए अमित कुमार व जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक पीसी दुम्का ने बताया कि आज जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर एक मात्र दावेदार नरेंद्र सिंह मानस द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर योगेंद्र सिंह रावत ने राज्य सहकारी बैंक प्रतिनिधि के चार पदरों पर दान सिंह रावत, मुकेश कुमार, गोपाल सिंह बोरा व जितेंद्र नाथ त्रिपाठी ने जबकि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ प्रतिनिधि के एक पद पर नरेंद्र सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित होा गया है जिसकी अधिकारिक घोषणा सायंकाल की जायेगी। उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक के 12 निदेशक पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ था जिनमें काशीपुर से नरेंद्र सिंह, खटीमा से दान सिंह रावत, गदरपुर से मोहन सिंह, जसपुर से मुकेश कुमार, बाजपुर से वनदीप कौर, रूद्रपुर प्रथम से तीरथा देवी, रूद्रपुर तृतीय से दिनेश कुमार शुक्ला, सितारगंज से योगेंद्र सिंह रावत, जिला समिति से चन्द्र सिंह थापा व नरेद्र सिंह, क्रय विक्रय से अशोक कुमार और विशेष समिति से रामकृष्ण मेहरोत्र का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। नवनिर्वाचित बैंक कार्यकारिणी का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। इधर नरेंद्र मानस के डीसीबी अध्यक्ष व योगेंद्र सिंह रावत के उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित सुनिश्चित होने पर विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जिला सहकारी बैंक पहुंचेे और अध्यक्ष पद सहित सभी नवनिर्वाचित निदेशकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अभिषेक तिवारी, बंटी कोली सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।