बूटा सिंह पर मुकदमे से भड़के किसान,धरना प्रदर्शन

0

सितारगंज। किसान बूटा सिंह के जहर ऽाने मामले में आज अिऽल भारतीय किसान सभा के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को मंडी समिति गेस्ट हाउस में एकत्रित किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पीडि़त किसान के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे की कड़ी निंदा की। इस दौरान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए वत्तफ़ाओं ने कहा कि ग्राम डियोढार निवासी किसान बूटा सिंह बैंक कर्ज के बोझ तले दबा था। किसान बैंक की किश्ते जमा नही करा पा रहा था। जिस कारण किसान को तहसील प्रशासन ने कर्ज वसूली के लिए उत्तफ़ किसान व उसके परिजनों से अमानवीय व्यवहार किया। जिससे क्षुब्ध होकर कृषक ने जहर गटक लिया। वह गंभीर हो गया, व परिजनों द्वारा उसका उपचार करवाया जा रहा है। वत्तफ़ाओं ने कहा कि एक तो किसान के परिजनों पर दुऽ का पहाड़ है। और ऊपर से तहसील कर्मियों ने उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज करवाया है। जो कि बहुत ही घोर अशोभनीय कृत्य है। वत्तफ़ाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा। कि यदि भविष्य में काश्तकारों के ऊपर प्रशासन द्वारा उत्पीढ़सत्मक कारवाही की गई। तो अिऽल भारतीय किसान सभा भरपूर विरोध करेगी। व आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी।इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि पीडि़त किसान के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए, उन तहसील कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए जिनके दुर्व्यवहार करने के कारण किसान में अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। एवं समस्त काश्तकारों के ऋण माफ किये जाने की मांग की है। इस मौके पर धरने में बैठने वालों में अिऽल भारतीय किसान सभा के गुरसाहब सिंह गिल, पूर्व विधायक नारायण पाल,सांसद प्रतिनिधि सुमन राय,अनिरुद्ध राय, करमजीत सिंह, गुरमेज सिंह, तरसेम सिंह, हरीराम, सोहनलाल, इंद्रपाल, जागन लाल, मेवाराम, धर्मपाल, हमराज, बलविंदर सिंह, अमृत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.