श्री तुलसी धाम नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों का हुआ चेकअप
लालपुर। श्री तुलसी धाम सेवा समिति पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करती आ रही है। इसी के तहत श्री तुलसी धाम सेवा समिति के तत्वाधान में आज 11वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें श्री राम आई केयर सेंटर के एमडी वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 अशोक गर्ग और उनकी टीम ने सैकड़ों नेत्र रोगियों की जांच की। श्री तुलसी धाम मलसा गिरधरपुर में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन समाजसेवी संत सिंह कामरा ने किया। इस मौके पर श्री कामरा ने कहा कि समिति के द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है। श्री राम आई केयर एण्ड नर्सिंग होम के एमडी डा- अशोक ने कहा कि समिति के सभी सदस्य अपनी सेवा बहुत ही तन मन धन से करते हैं वहां वे समिति के साथ आगे आने वाले वर्षों में भी जुड़े रहेंगे। इस मौके पर तुलसी धाम सेवा समिति के राजेंद्र जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कि हमें समाज की सेवा हमेशा बढ़ चढ़कर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्र रोगियों की आंखों की जांच के साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निःशुल्क किये जायेंगे। इस मौके पर जगजीत सिंह, रंजीत सिंह ,हरपाल सिंह, करमजीत सिंह,अमरजीत सिंह,गुरुमुऽ सिंह,राज गगनेजा, अभिषेक शुक्ला, विजय पांडे, सोनिया मैसी, पूर्वी गुप्ता, नीतू शाह, सुभाष राठौर, अमन कुमार, रेखा बर्मन, छाया पाल, डॉ- रामेश्वर दयाल, डॉ- हरभगवान रहेजा, अरूण अरोरा,सागर घई,संजीव कामरा, डिम्पल बांगा, रजत खुराना, विनोद नरूला, पंकज गांधी,अनिल बांगा, नारायण दास मुंजाल ,राघव शर्मा, अशोक परूथी, नितिश खुराना, पवन गंभीर, रोहित अनेजा, गोविंदा शर्मा, इंद्रजीत सिंह, सुशील चावला, अमित कक्कड़, वेद प्रकाश खुराना, विपिन बांगा, सुरेंद्र तनेजा, सुरेंद्र नरूला, सूरज गंभीर, अशोक बांगा, बिट्टू हुडिया, राजकुमार हुडिया, रवि चावला, लक्ष्मण दास बांगा,भीमसेन बांगा, महंगा राम गांधी,सजल अनेजा, राजू चावला, नरेंद्र छाबड़ा, संता सिंह ,नरेंद्र ठुकराल, विपिन जलहोत्र व श्री तुलसी धाम सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। समिति की ओर से लंगर की व्यवस्था भी की गयी।