उत्तराखण्ड में “केदारनाथ” बैन !!! फिल्म के खिलाफ सदन में गरजे सतपाल

0

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड में बहुचर्चित फिल्म केदारनाथ की रिलीज पर हिंदू संगठनों एवं स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने बैन लगा दिया है। प्रदेश के गढ़वाल समेत कुमाऊं के अधिकांश जनपदों जिसमें नैनीताल, यूएसनगर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार,रूद्रप्रयाग में किसी भी सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन नहीं होगा। वहीं आज सदन में भी फिल्म केदारनाथ का मुद्दा उठा। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें तो फिल्म के केेदारनाथ नाम पर ही आपत्ति है। इसका नाम तो निदेशक को कयामत-प्यार रखना चाहिये। कैबिनेट मंत्री ने सदन में कहा कि बाबा केदारनाथ के नाम पर फिल्म का नाम का उपयोग नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उत्तराखंड वासियों के अराध्य देवता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी स्वयं कई बार बाबा के दर्शन करने पहुंचे है जबकि दुनियाभर के तीर्थयात्री यहां मोक्ष की प्राप्ति के लिये पहुंचते है। लेकिन केदारनाथ में विगत 2013 में आयी त्रसदी की यादों को देशवासी कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के लिये पूर्व में शर्ते रखी गई थी। जिसमें हिडन एजेंडे के साथ फिल्म बनायी जानी थी। सतपाल ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली फिल्म का विरोध किया जायेगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में किसी भी फिल्म के निर्माण के लिये कानून बनाकर बॉड भरायेगी तभी फिल्म को रिलीज होने दिया जायेगा। गौर हो कि प्रदेश में फिल्म केदारनाथ की रिलीज को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने को कहा था। इसके बाद समिति ने फिल्म देखी और सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था व्यवस्थित रखने के लिये फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के निर्देश दिये।  सारा अली और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ पर उत्तराऽंड में बैन लग गया है। मूवी 7 दिसंबर को ही देशभर में रिलीज हुई है। केदारनाथ पर लव जेहाद, भगवान का अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने भी मूवी का विरोध किया है। हालांकि गुरुवार को उत्तराऽंड हाईकोर्ट ने मूवी पर बैन से इंकार किया था। उत्तराऽंड सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रऽने के मद्देनजर मूवी को बैन कर दिया है। हाल ही में बीजेपी ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। मूवी पर लव जेहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा। बीजेपी ने मूवी के टैगलाइन और टाइटल पर भी आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि मूवी को पहले उत्तराऽंड के सीएम और सरकार की तरफ से पास कर दिया गया था। लेकिन स्थानीय पार्टियों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बुधवार को उत्तराऽंड सरकार ने बीजेपी नेता सतपाल सिंह महाराज की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था।@http://www.uttaranchaldarpan.in/ Narendra Baghari Narda 

Leave A Reply

Your email address will not be published.