गैरसैंण को लेकर विपक्ष का हंगामा,गौर संरक्षण पर घिरी पशुपालन मंत्री

0

देहरादून। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने गैरसैण के मुददे को लेकर जमकर हंगामा काटा तो भाजपा के ही विधायको ने अपनी सरकारी की मंत्री रेऽा आर्य को गौ रक्षा के मुद्दे पर सही जबाव न मिलने पर घेराबंदी की। गौर संरक्षण पर सरकार की मंत्री का सही जबाव न मिलने पर विधानसभाध्यक्ष मंत्रियों को तैयारी से आने पर प्रश्न स्थगित कर दिया। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की नेता इन्दिरा हृदयेश व प्रीतम सिंह ने सदन में गैरसैण राजधानी व लोकायुत्तफ़ के मुद्दे पर नियम 310 के तहत बहस करने की मांग की जो मांग विधानसभाध्यक्ष ने ठुकरा दी, जिस पर विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष के साथ ही विधायक प्रीतम सिंह,करण महरा अपनी सीट से ऽड़े हो गये और आरोप लगाया कि 100 दिन में लोकायुत्तफ़ की नियुत्तिफ़ करने वाली भाजपा अपने वादे से मुकर रही है साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि एन0 एच0 घोटाले में सीबीआई जांच से पीछे हटने वाला भाजपा सरकार का स्टिंग करने वालो को सरकार जेल डाल रही है, इस दौरान सत्ता पक्ष की और से मुन्ना चौहान व प्रकाश पंत ने सरकार का मोर्चा संभाला। वही प्रश्नकाल में सुरेन्द्र सिंह जीना के सवाल पर पशुपालन मंत्री रेऽा आर्य गौ रक्षा पर सही जबाब नही दे पाई। इस मामले को रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी उठाया। ठुकराल ने पूछा कि उत्तराखण्ड में बुलंदशहर जैसी घटना को रोकने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है, सही जवाब नहीं मिलने पर भाजपाई विधायकों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया कई बार भी जवाब सही न आने पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रियों से कहा कि वह पुरी तैयारी से आये तब उन्होंने प्रश्न स्थगित कर दिया। पशुपालन मंत्री रेखा आर्य सवालों के जवाब में इतना ही कह पाई कि सरकार गौ संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.