विधानसभा में महरा से बदसलूकी!! कांग्रेस का धरना, पुलिसकर्मी लाईन हाजिर
विपक्ष विहीन चला विधानसभा सत्र: 5 वर्षाे में 924511 बेराजगारों का पंजीकरण किया गया गया, विभागीय चयन के माध्यम से कुल 12747 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया गया है
देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान रानीखेत के विधायक व कांग्रेस के विधानमण्डल दले के उप नेता करन मेहरा को विधानसभा गेट के बाहर पुलिस अधिकारी द्वारा गाड़ी से नीचे उतार दिये जाने से नाराज विधायक गेट के बाहर ही सड़क पर बैंठ गये। संसदीय कार्यमंत्री व विधानसभा सचिव व पुलिस अधिकारियों के मनाने के बाद भी विधायक धरने से नही उठे, उनके समर्थन में कांग्रेस के सभी विधायक धरने पर बैठ गये। हुंआ यूं कि रानीऽेत के विधायक करन महरा जो विधानसभा में आश्वासन समिति के अध्यक्ष भी हैं। इस नाते उन्हें मिली विधानसभा की गाड़ी से वह सत्र में भाग लेने आ रहें थे। आरोप है कि गेट पर पुलिस अधिकारी द्वारा गाड़ी का पास न होने पर उन्हें रोक दिया और जब विधायक ने अपना परिचय दिया तो पुलिस अधिकारी ने नीचे उतरने को कहा तो विधायक का पारा चढ़ गया और वह अपने साथियों के साथ धरने पर बैंठ गये। विधायक के धरने की सूचना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक हरीश धामी, आदेश चौहान, गोबिन्द सिंह कुंजवाल, ममता राकेश, फुरकान अहमद, इन्दिरा हृदयेश भी उनके समर्थन में आ गये। इन कांग्रेस के सभी विधायक अभ्रदता करने वाले पुलिस अधिकारी को निलम्बित करने की मांग कर रहें थे, जिनकों मनाने के लिए पहले विधानसभा सचिव फिर संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत पहुंचे, लेकिन विधायक नही माने और धरने पर बैठे रहे। विधायकों को मनाने में सरकार के साथ ही पुुलिस अधिकारी नाकाम रहें। सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने अभ्रदता करने वाले पुलिस अधिकारियों को लाईन हाजिर करने और मामले की जांच की घोषणा की। लेकिन समाचार लिखने तक कांग्रेसी निलंबन की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे।
विपक्ष विहीन चला विधानसभा सत्र
देहरादून। विधानसभा के बाहर विधायक करन मेहरा से बदसलूकी के बाद हुए हंगामे के चलते आज सदन विपक्ष की गैरमौजूदगी में चला। इस दौरान विधानसभा सत्र में बेरोजगारो को रोजगार व भवनहीन विद्यालयों में भवन सहित कई अन्य मुद्दे विधायकों ने जोर शोर से उठाये। विधायक फर्त्याल ने लोक निर्माण विभाग के टेडर में बड़े घोटाले का मुद्दा सदन में रऽा। आज विधानसभा की कार्यवाही में कांग्रेस के विधायकों ने भाग नही लिया, बिना विपक्ष के ही सदन की कार्यवाही शुरू की गई, जिसमें प्रश्नकाल में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने प्रदेश के भवनहीन विद्यालयों व श्रतिग्रस्त विद्यालयों की समस्या को रऽा जिस पर सरकार ने बताया कि नाबार्ड व विभिन्न मदों विधालयों की दशा सुधारने का कार्य चल रहा है। विधायक देशराज कर्णवाल ने सदन में बेराजगारों की समस्या का मुद्दा उठाया जिस पर सरकार ने जवाब दिया कि 5 वर्षाे में 924511 बेराजगारों का पंजीकरण किया गया गया है। विभागीय चयन के माध्यम से कुल 12747 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया गया है। प्रश्नकाल के बाद नियम 300 के तहत रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि व कृषि कार्य करने वाली भूमि पर निवास कर रहें लोगो का मुद्दा उठाया। लोहाघाट के विधायक पूरण फर्त्याल ने लोक निर्माण विभाग में हुये टेडर के माध्यम से बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुये कहा कि इस घोटाले एक आईएस अधिकारी समेत दो लोगों संलिप्त है, जिनके िऽलाफ सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। जिसके बाद भोजनावकाश तक सदन स्थगित कर दिया गया।