पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपी दबोचे
सितारगंज। एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे हैं नशे के िऽलाफ अभियान में पुलिस ने जहां आसपास जंगलों के नजदीक गांव में कच्ची शराब की दर्जनों भट्टिðयां थोड़ी गयी थी। शराब बनाने का लहन भी हजारो लीटर नष्ट किया जा चुका है। लेकिन शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। पुलिस टीम भरौनी गांव के लिए रवाना हुई और वहां गांव के नजदीक ऽकरा नाले पर जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां देऽा तो कई लोग नाले के नजदीक कच्ची शराब बना रहे हैं। सूत्रे की माने तो पुलिस को देऽ शराब माफिया उबल गए और पुलिस से बहस करते हुए पुलिस से हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया इसके बाद शराब माफिया वहां से फरार गए और पुलिस ने वहां शराब बनाने का लहन और भट्टिðयां भी नष्ट की है। शराब के िऽलाफ अभियान चलाने वाली पुलिस टीम की मात्र कम थी और शराब बनाने वाले माफियाओं की संख्या ज्यादा थी। जिस वजह से पुलिस को आज यह दिन देऽने को मिला इस पूरे प्रकरण में 9 लोगो के ऊपर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालना और मारपीट करना जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें बिट्टðू, रंजीत, कुलदीप सिंह,जसवंत सिंह, काली, गुरचरण, बलदेव सिंह, गुप्तर सिंह,लाडी, के ऊपर आईपीसी की धारा 147/148/353/332 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमे आज कुलवंत और सतपाल को धर दबोचा है। जिन्हें आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में जो दोषी लोग हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। और शराब के िऽलाफ अभियान आगे जारी रहेंगा।