किच्छा सरकारी अस्पताल में सीएमओ का छापा
रुद्रपुर,4दिसम्बर। किच्छा में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्टð ने छापा मारा। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया छापे के दौरान एक गर्भवती महिला ने सीएमओ को बताया कि उसका ब्लड टेस्ट बाहर से करवाया गया है। इस पर सीएमओ शैलजा भट्टð ने गर्भवती महिला के डिलीवरी से संबंधित सारे पेपर चेक किए। सीएमओ यह देऽकर भड़क गई कि गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड भी बाहर से कराया गया था। इस पर सीएमओ ने चिकित्सा कर्मियों को तलब किया। चिकित्सा कर्मियों द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिला का ब्लड टेस्ट अल्ट्रासाउंड बाहर से कराने पर उनका कोई दोष नहीं है। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि जिस क्षेत्र की यह गर्भवती महिला है उस क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती द्वारा बाहर से ब्लड टेस्ट अल्ट्रा साउंड कराया गया। जिस पर सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद 24 घंटे से पहले छुट्टðी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गर्भवती महिलाओं का डिलीवरी के समय विशेष ध्यान रऽा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी गर्भवती महिला को 24 घंटे से पहले भेजा गया तो कार्रवाई की जाएगी औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप सा मच गया।