सडक हादसे में पत्रकार के पिता की मौत

काशीपुर से गदरपुर लौटते समय सुल्तानपुर पट्टी के पास हुआ हादसा

0

गदरपुर, 3 दिसम्बर। बीती रात्रि काशीपुर-गदरपुर मार्ग पर सुल्तानपुर पटटी के पास मार्ग दुर्घटना में गदरपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य एवं वसुंधरा दीप के पत्रकार सागर गाबा के पिता मथुरा दास गाबा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चला रहे उनके बहनोई यश अनेजा ‘जॉनी’ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरदारनगर निवासी 52 वर्षीय मथुरा दास गाबा अपने पुत्र सागर गाबा के वैवाहिक कार्यक्रम के चलते निमंत्रण पत्रें का वितरण करने के लिए दामाद यश अनेजा ‘जॉनी’ के साथ डिएगो कार कार से काशीपुर गए थे। रविवार की रात्रि करीब 9ः30 बजे गदरपुर लौटते समय जब उनकी कार सुल्तानपुर पटटी के पास परमानंदपुर मोड़ के पास पहुंची तो अचानक कार असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्राला संख्या यूपी 25 बीटी-8287 से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड गये, जिसके फलस्वरूप कार चला रहे मथुरा दास गाबा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कार सवार यश अनेजा ‘जॉनी’ गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आईटीआई थाने से पहुंची पुलिस टीम ने मथुरादास गाबा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर अस्पताल भिजवाया। वहीं, गंभीर रूप से घायल यश अनेजा ‘जॉनी’ को सहोता हॉस्पिटल में दाखिल किया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों की सलाह पर मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर, मार्ग दुर्घटना में मथुरा दास गाबा के निधन की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर तमाम परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मथुरा दास गाबा के पार्थिव शरीर को उनके ग्राम सरदारनगर स्थित आवास पर लाया गया, जहां गमगीन माहौल में दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मथुरा दास बाबा अपने पीछे पत्नी रजनी गाबा, पुत्र सागर गाबा, विवाहित पुत्री पूजा एवं अविवाहित पुत्री शीतल गाबा सहित अन्य परिजनों को रोता-बिलखता छोड गये है।
बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदली
गदरपुर। एक पल नहीं लगा कि बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं कि जब सड़क हादसे में बेटे की शादी का कार्ड बांटकर आ रहे पिता की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा कि जिस घर में कुछ दिन बाद शादी की शहनाईयां बजनी थीं वहाां अब मातमी सन्नाटा पसर जायेगा। सरदारनगर गदरपुर निवासी मथुरा दास के बेटे की शादी की तैयारियाां चल रही थीं। शादी 12 दिसम्बर को होनी थीा जिसको लेकर मथुरादास शादी का कार्ड बांटने में व्यस्त थे। गतरात्रि भी वह शादी के कार्ड बांटकर आ रहे थे। तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही परिजनों को यह समाचार मिला तो पूरे घर में कोहराम मच गया और एक पल में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.